अमित अठवाल
अम्बाला कवरेज @यमुनानगर। स्थानीय विद्यावंती इंटरनेशनल स्कूल में नगर निगम और शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वाधान में स्वच्छता जागरूक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मेयर मदन चौहान मुख्य अतिथि व खंड शिक्षा अधिकारी केएस संधावा और इंग्लिश गुरु उमेश अरोड़ा विशिष्ट अतिथि रहे। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना और उनमें अपने आसपास के क्षेत्र में स्वच्छ बनाए रखने की अलख जगाना था।मेयर मदन चौहान ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चे देश का भविष्य होते हैं और देश को सुंदर व स्वच्छ बनाने की जिम्मेदारी भी उनकी है। अभिभावक अपने बच्चों की हर बात मानते है। उन्होंने सभी बच्चों को कहा कि वे अपने अभिभावकों को घर में दो डस्टबिन लगाने को कहें और उनमें सूखा व गीला कचरा अलग अलग करके एकत्रित करें। इस कचरे को खुले स्थानों व नालियों में नहीं, बल्कि निगम की डोर टू डोर आने वाली गाड़ी को देने का आह्वान किया। उन्होंने सभी अध्यापकों व बच्चों को पॉलिथीन, थर्माकोल व सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल न करने की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि बच्चे कई बार कॉपी का पेज फाड़कर उससे अपना डेस्क साफ करते है और उस कागज को इधर उधर फेंक देते है, जो गलत है। ऐसी छोटी छोटी गलतियां कर हम गंदगी फैलाते है। हमें इस तरह की गलतियां न करके स्वच्छता के प्रति जागरूक होना जरूरी है। उन्होंने बच्चों को बड़े सुंदर ढंग से बातचीत के माध्यम से स्वच्छता के लिए प्रेरित किया और प्लास्टिक के टिफिन बॉक्स में एल्युमिनियम फॉयल पेपर में खाना लिपेट कर न लाने की अपील की। क्योंकि इससे कैंसर जैसी बीमारी होती हैं। खंड शिक्षा अधिकारी केएस संधावा ने सभी को थर्माकोल व प्लास्टिक के प्रयोग को पूर्ण रूप से बंद करने का आग्रह किया। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के बच्चों द्वारा स्वच्छता पर गीत प्रस्तुत कर स्वच्छता का संदेश दिया। विद्यालय के एमडी आनंद वधावन ने मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किया। उन्होंने विश्वास दिलाया कि संपूर्ण विद्यालय यमुनानगर को स्वच्छ बनाने की मुहिम में उनके साथ है। खंड शिक्षा अधिकारी केएस संधावा ने सक्रिय भागीदारी के लिए स्कूल की सराहना की। कार्यक्रम में मंडल महामंत्री संदीप धीमान, श्री कृष्ण कृपा सेवा समिति से नीरू आदि मौजूद रहे।ambala coverage देश को सुंदर व स्वच्छ बनाने की सभी की जिम्मेदारी – मेयर मदन चौहान
ambala coverage राष्ट्रीय गणित दिवस’ के उपलक्ष में ‘वैदिक गणित’ पर द्वि दिवसीय कार्यशाला का आयोजन