ambala coverage दिल्ली पब्लिक स्कूल, अम्बाला में वार्षिक समारोह का आयोजन

अम्बाला कवरेज @ अम्बाला –दिल्ली पब्लिक स्कूल अम्बाला के प्रांगण में वार्षिक समारोह का आयोजन किया गया । समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक श्री असीम गोयल जी, विद्यालय प्रबंधन समिति के चेयरमेन श्री के. के. गुप्ता जी,श्री अशोक गुप्ता जी, श्री विजय गोयल जी व प्रधानाचार्या कनिका गुप्ता जी द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया l इस दौरान छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्‍कृतिक कार्यक्रम पेश किए गए।सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वन्दना से की गई। तत्पश्चात बच्चों द्वारा स्वागत गीत गाकर गर्मजोशी के साथ सभी का स्वागत किया गया l नन्हें – मुन्ने बच्चों ने ‘जर्मिनेशन ऑफ़ सीड्स’ नृत्य के द्वारा सृजन की सार्थकता को सिद्ध किया और विभिन्न नृत्य प्रस्तुतियों द्वारा सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया l विद्यालय के छात्र – छात्राओं ने मूक अभिव्यक्ति (माइम) के द्वारा नारी सशक्तिकरण को उजागर किया व भारतीय संस्कृति की सत्यता को दर्शाते हुए ‘भारत एक खोज’ लघु नाटिका के द्वारा भारत के संघर्ष की गाथा से अवगत करवाया गया l जहाँ एक ओर अंग्रेजी नाटिका ‘पिग्मेलियन’ की प्रस्तुति ने दर्शकों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया वहीं दूसरी ओर ईदगाह की प्रस्तुति ने बच्चों के निश्छल प्रेम व कोमल भावनाओं से सभी को भाव विभोर कर दिया l इसके अलावा बच्चों ने पवित्र नदी गंगा की स्वच्छता के लिए जागरुकता अभियान पर भावपूर्ण प्रस्तुति तथा हरियाणवी डांस की शानदार प्रस्तुति देकर अभिभावकों का मन मोह लिया। भांगड़ा और गिद्दा की धमाकेदार प्रस्तुति ने सभी को झूमने और थिरकने के लिए मज़बूर कर दिया lविद्यालय के कुछ अत्यंत प्रतिभाशाली विद्यार्थियों व युवा लेखकों द्वारा प्रकाशित पुस्तकों का मंचन किया गया व उन्हें आगे भी इसी तरह लेखन कार्य करते रहने के लिए प्रेरित किया गया l विद्यालय द्वारा सभी मेधावी और प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को ग्रीन बैज , ब्लू बैज और मैरून टाई देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक श्री के. के गुप्ता जी ने समारोह को सफल बनाने के लिए छात्रों के प्रयासों की सराहना की। इस दौरान वहाँ मौजूद अभिभावकों और शिक्षकों ने तालियां बजाकर बच्‍चों का उत्‍साहवर्धन किया l प्रधानाचार्या कनिका गुप्ता जी ने वार्षिक रिपोर्ट पढ़कर सभी को विद्यालय की उपलब्धियों व गतिविधियों से अवगत करवाया तथा सभी को धन्‍यवाद दिया l समारोह के अंत में विद्यार्थियों ने क्रिसमस कैरल गाकर सभी को क्रिसमस और नववर्ष के लिए शुभकामनाएँ दीं lambala coverage दिल्ली पब्लिक स्कूल, अम्बाला में वार्षिक समारोह का आयोजन

Leave a Comment

और पढ़ें