ambala coverage फैक्ट्री से निकले कचरे को खुले में फेंकने जा रहे दो युवकों को पकड़ा, काटा चालान

अम्बाला कवरेज @ यमुनानगर। ट्विनसिटी को साफ, सुंदर व स्वच्छ बनाने के लिए नगर निगम द्वारा विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत खुले में पड़े गंदगी व सीएंडडी वेस्ट के ढेरों को उठाया जा रहा हैं। लेकिन कुछ लोग खुले में कचरा फेंक कर निगम के इस प्रयास में अवरोधक बन रहे हैं। ऐसे लोगों से निपटने के लिए निगम खुले में कचरा डालने वालों पर कार्रवाई कर रहा है। रोजाना खुले में गंदगी फेंकने वालों के चालान किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में जगाधरी में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण कर रहे सेनेटरी इंस्पेक्टर अमित कांबोज ने फैक्ट्री से निकले कचरे को ड्रम में भरकर तेलीपुरा के नजदीक खुले में डालने जा रहे एक्टिवा सवार दो युवकों को पकड़ा। इस दौरान निगम द्वारा उनका खुले में कचरा फेंकने का चालान किया गया।सेनेटरी इंस्पेक्टर अमित कांबोज ने बताया कि नगर निगम आयुक्त आयुष सिन्हा, संयुक्त निगम आयुक्त नीलम मेहरा व अतिरिक्त निगमायुक्त धीरज कुमार के निर्देशों पर खुले में गंदगी डालने वालों पर जोन एक में सीएसआई हरजीत सिंह के नेतृत्व में कार्रवाई की जा रही है। सुबह वह सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करने के लिए जगाधरी बाईपास पर पहुंचे। इस दौरान उन्हें एक एक्टिवा पर दो युवक ड्रम में कचरा भरकर तेलीपुरा की तरफ ले जाते हुए दिखाई दिए। उन्होंने उनका पीछा किया। जब वे युवक दादूपुर नलवी नहर के तेलीपुरा पुल के पास खुले में कचरा डालने लगे तो उन्होंने उन्हें मौके पर पकड़ लिया। पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि वह एक स्टील फैक्ट्री में काम करते है। फैक्ट्री से निकला कचरे को वह यहां डालने के लिए आए थे। एसआई अमित ने बताया कि दोनों युवकों को निगम कार्यालय ले जाकर चालान किया गया। इस दौरान उन्हें समझाया गया कि वे खुले में कचरा न फेंके। कचरा केवल डोर टू डोर आने वाले निगम के वाहन में ही डाले। खुले में कचरा डालने वालों पर कार्रवाई की जा रही हैं।शहर को कचरा मुक्त बनाने में सभी करें सहयोग –संयुक्त निगम आयुक्त नीलम मेहरा ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा सभी नगर पालिकाओं व निगम क्षेत्र के मुख्य मार्गों, सड़कों, गलियों, खाली प्लाटों व सार्वजनिक स्थानों को कूड़े के ढेरों से मुक्त बनाने के लिए अभियान चलाया गया है। जिसके तहत नगर निगम क्षेत्र में विशेष सफाई अभियान अभियान चलाया हुआ है। इस अभियान के तहत नगर निगम द्वारा सभी वार्डों में खुले स्थानों, सड़क किनारों, खाली प्लाटों आदि स्थानों से कचरे के ढेर साफ किया गया। अब सीएंडडी वेस्ट के ढेर उठाए जा रहे हैं। लेकिन निगम द्वारा सफाई करने के बाद भी कुछ लोग खुले में कचरा फेंक रहे हैं जो गलत है। नगर निगम शहर को साफ व स्वच्छ बना रहा है। इस प्रयास में हर शहरवासी सहयोग करें। खुले में कचरा न डाले। घरों, दुकानों व अन्य स्थानों से निकलने वाले कचरे को डोर टू डोर कचरा उठाने वाले वाहन में ही डाले। सिंगल यूज प्लास्टिक एवं पॉलिथीन का इस्तेमाल न करें।ambala coverage फैक्ट्री से निकले कचरे को खुले में फेंकने जा रहे दो युवकों को पकड़ा, काटा चालान

Leave a Comment

और पढ़ें