ambala coverage पुराना हमीदा में 35.21 लाख से श्मशान घाट का होगा नवनिर्माण, मेयर व विधायक ने किया शिलान्यास

अम्बाला कवरेज @यमुनानगर।नगर निगम द्वारा 35.21 लाख रुपये की लागत से वार्ड नंबर 14 के पुराना हमीदा में श्मशान घाट का नवनिर्माण किया जाएगा। बुधवार को विधायक घनश्याम दास अरोड़ा व मेयर मदन चौहान ने श्मशान घाट के नवनिर्माण का शिलान्यास किया। वहीं, डिप्टी मेयर रानी कालड़ा ने नारियल फोड़ विकास कार्य का निर्माण शुरू कराया। मेयर मदन चौहान ने संबंधित अधिकारियों को निर्माण कार्य निर्धारित समय में पूरा कराने और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। इस दौरान मेयर चौहान ने वार्ड 14 में कराए गए विकास कार्यों की जानकारी दी।मेयर चौहान ने कहा कि श्मशान घाट एक ऐसा स्थान है, जहां एक दिन मरने के बाद हम सभी ने जाना है। इसलिए श्मशान घाट का विकास बहुत जरूरी है। श्मशान घाट जाने के हर रास्ते दुरुस्त हो। इसके लिए हम प्रयासरत है। निगम हर श्मशान घाट को सुंदर बनाने का कार्य कर रहा है। मेयर चौहान ने बताया कि वार्ड नंबर 14 में पिछले पांच साल में नगर निगम द्वारा 48283855 रुपये की लागत से 25 विकास कार्य करवाए गए हैं। सबसे अधिक विकास कार्य पुराना हमीदा में हुए है। यहां हमने करोड़ों रुपये के विकास कार्य करवाए। कई गलियों व अंडरग्राउंड नालियों का निर्माण किया गया। सामुदायिक भवन का निर्माण कार्य चल रहा है। जिसकी जल्द ही क्षेत्र के लोगों को सौगात मिलेगी। इनके अलावा और भी विकास कार्य होंगे। जल्द ही पुराना हमीदा में लगभग आठ करोड़ रुपये की लागत से हमीदा हेड के नजदीक दलदल पड़ी जगह में बहुत ही सुंदर पार्क बनेगा। पुराना हमीदा में अंबेडकर भवन भी बनाया जाएगा। मेयर चौहान ने कहा कि सरकार बिना भेदभाव हर क्षेत्र का विकास करवा रही है। हर वार्ड में करोड़ों रुपये के विकास कार्य करवाए गए है। विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने कहा कि भाजपा सरकार ने जो वादे किए थे, उन्हें पूरा किया। हर साल दो सौ रुपये पेंशन बढ़ोतरी का वादा पूरा करते हुए सरकार ने इस माह से बुढापा व विधवा पेंशन तीन हजार रुपये देगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल पिछले नौ साल से निरंतर गरीबों के हक के लिए न केवल संघर्षरत हैं, बल्कि उन्होंने ऐसी योजनाएं लागू की हैं, जो गरीब व आमजन के लिए हितकारी है। सरकार गरीबों और वंचितों के विकास के लिए प्रयत्नशील है। मौके पर एमई कुलदीप यादव, जंगशेर सिंह, मंडल अध्यक्ष नीरज, संदीप धीमान, शुभम राणा, बांके अरोड़ा, बॉबी गोरी आदि मौजूद रहें।ambala coverage पुराना हमीदा में 35.21 लाख से श्मशान घाट का होगा नवनिर्माण, मेयर व विधायक ने किया शिलान्यास

Leave a Comment

और पढ़ें