AMBALA COVERAGE आजाद नगर से निगम ने हटाया अतिक्रमण, पॉलिथीन मिलने पर दो दुकानदारों के काटे चालान

अम्बाला कवरेज @यमुनानगर। नगर निगम की टीम ने सोमवार को आजाद नगर में अतिक्रमण करने वालों व प्रतिबंधित पॉलिथीन में सामान बेचने वालों पर कार्रवाई की। निगम की टीम ने यहां आजाद नगर की गली नंबर जीरो से 14 तक सड़क के दोनों ओर से अतिक्रमण हटाया। इस दौरान कई लोगों को चेतावनी दी गई। यहां दो दुकानदार प्रतिबंधित पॉलिथीन में सामान बेचते मिले। जिनका मौके पर ही सीएसआई सुनील दत्त ने चालान किया। उन्होंने क्षेत्र के दुकानदारों को चेतावनी दी कि यदि सड़क पर अतिक्रमण किया, खुले में गंदगी फैलाई या प्रतिबंधित पॉलिथीन में सामान बेचा तो उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।सीएसआई सुनील दत्त ने बताया कि निगम आयुक्त आयुष सिन्हा व अतिरिक्त निगम आयुक्त धीरज कुमार के निर्देशों पर शहर की सड़कों को अतिक्रमण मुक्त बनाने का अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत सोमवार को उन्होंने एसआई बिट्टू, एसआई प्रदीप दहिया, राकेश व होमगार्ड के जवानों के साथ वार्ड नंबर नौ व दस में आजाद नगर की जीराे गली से गुरु नानक खालसा कॉलेज तक सड़क के दोनों ओर अतिक्रमण हटाया गया। यहां कई दुकानदारों, सब्जी विक्रेताओं ने सड़क तक अपना सामान रखकर अतिक्रमण किया हुआ था। जिसे हटवाकर सड़क को साफ कराया गया। कार्रवाई के दौरान दो दुकानदार पॉलिथीन में सामान बेचते मिले। जांच करने पर उनके पास से लगभग एक किलोग्राम पॉलिथीन बरामद की गई। दोनों दुकानदारों का 1500 रुपये का चालान किया गया और उनसे बरामद पॉलिथीन को जब्त किया गया। इसदौरानदुकानदारों को समझाया गया कि सड़क पर अतिक्रमण न करें। इससे आमजन को सड़कों से निकलने में परेशानी होती है। उन्होंने दुकानदारों को खुले में कचरा न फेंकने के प्रति भी जागरूक किया।AMBALA COVERAGE आजाद नगर से निगम ने हटाया अतिक्रमण, पॉलिथीन मिलने पर दो दुकानदारों के काटे चालान

Leave a Comment

और पढ़ें