ambala coverage उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार के निर्देशा पर अवैध कालोनियों पर कार्यवाही लगातार

अम्बाला कवरेज @यमुनानगर- पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय गुलाबगढ़, चुहड़पुर कलां के प्राचार्य सुरेन्द्र सिंह शेखावत ने बताया कि सत्र 2024-25 के लिए कक्षा 6 मे प्रवेश हेतु प्रवेश परीक्षा 20 जनवरी 2024 को प्रात: 10.30 बजे से यमुनानगर के विभिन्न खण्डों मे आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि जिला से 2626 बच्चों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है जिनके प्रवेश पत्र विद्यालय की वेबसाइट www.navodaya.gov.in से ऑनलाइन निकाले जा सकते हैं। उन्होने बताया कि जिन अभिभावकों को प्रवेश पत्र निकालने मे परेशानी आ रही है तो वे जवाहर नवोदय विद्यालय गुलाबगढ के कार्यालय से प्रातः 9 बजे से शाम 4 बजे तक प्राप्त कर सकते हैं और इसके अलावा खंड शिक्षा कार्यालय (BEO) से प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि यमुनानगर मे कुल 12 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की जाएगी और परीक्षा मे आने वाले अभ्यर्थी अपना पहचान पत्र साथ मे लेकर आएं ताकि उन्हे किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।जिला नगर योजनाकार डी.आर. पचीसिया ने बताया कि उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार के निर्देशानुसार अवैध कालोनियों पर कार्यवाही लगातार की जा रही है। इसी कड़ी में मौज मंडौली तहसील जगाधरी में 4 अनधिकृत दुकानों के आकार में अनधिकृत निर्माण किया गया था जिसको ध्वस्त कर दिया गया।उन्होंने बताया कि एचएसएएमबी के एसडीई अंकित शर्मा को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किया और एसएचओ सदर यमुनानगर द्वारा पुलिस बल प्रदान किया गया। इस मौके पर एफआई अनिल कुमार, जेई राज सिंह भी उपस्थित थे। डीटीपी ने जिले की जनता से अपील की है कि वह ऐसी अनधिकृत कॉलोनी में अपनी कमाई का निवेश न करे। भूखंड खरीदने से पहले डीटीपी कार्यालय में संपर्क करें। उन्होंने यह भी कहा कि नियंत्रित क्षेत्र में कोई भी निर्माण करने से पूर्व भूमि उपयोग परिवर्तन अनुमति प्राप्त करने के लिए नगर एवं ग्राम आयोजना विभाग के पोर्टल में आवेदन करने एवं अधिक जानकारी के लिए यदि आवश्यक हो तो किसी भी कार्य दिवस में जिला नगर योजनाकार कार्यालय में सम्पर्क किया जा सकता है।ambala coverage उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार के निर्देशा पर अवैध कालोनियों पर कार्यवाही लगातार

ambala coverage शहर में घूम रहे बेसहारा पशुओं को नगर निगम दे रहा सहारा – आयुष सिन्हा

Leave a Comment

और पढ़ें