अम्बाला कवरेज @ अम्बाला –हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने बुधवार को हिसार से आयोजित कार्यक्रम के दौरान वी.सी. के माध्यम से 2024 करोड़ रुपये की लागत से 153 परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया, जिसमें अम्बाला जिला से जुड़ी तीन विकास परियोजनाएं भी शामिल रही। इसी कड़ी में पंचायत भवन अम्बाला शहर के सभागार में विधायक असीम गोयल नन्यौला ने यहां पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान 28 करोड़ रुपये की लागत से तीन परियोजनाओं का उद्घाटन किया। इन परियोजनाओं में अद्दो माजरा से बड़ौली तक नवनिर्मित सडक़ व उच्चस्तरीय पुल, रायपुररानी से नारायणगढ़ रोड़ का सुदृढ़ीकरण तथा लालपुर से रजौली तक नवनिर्मित सडक़ व उच्चस्तरीय पुल तथा शामिल हैं।वी.सी. के माध्यम से हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अपने संदेश में इन परियोजनाओं की सौगात मिलने पर प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए कहा कि आज 19 जिलों में 2024 करोड़ की 153 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया गया है, जिनमें 1038 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास व 686 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन शामिल है। मुख्यमंत्री ने कहा कि ऑनलाईन प्रक्रिया के माध्यम से यह आठवां कार्यक्रम है, पहले सात कार्यक्रमों के माध्यम से 15091 करोड़ रुपये की 1459 परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया गया है और आज भी ऑनलाईन प्रक्रिया के माध्यम से 2024 करोड़ की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया गया है।इस मौके पर विधायक असीम गोयल नन्यौला ने जिला अम्बाला में जिन परियोजनाओं की सौगात दी है, उनके लिये मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल का आभार प्रकट करते हुए कहा कि अद्दो माजरा से बड़ौली तक ओवर ब्रिज की मांग बहुत पुरानी थी। पूर्व की सरकारों में जब नग्गल से हरमोहिन्द्र सिंह च_ा विधायक थे तो 20-25 ग्राम पंचायतों ने यहां पर ओवरब्रिज बनाये जाने की मांग रखी थी लेकिन किसी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। उन्होंने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने इस गांव को पहले सामुदायिक भवन की सौगात दी और जब उनके संज्ञान में यहां पर ओवरब्रिज बनाए जाने की मांग रखी तो उन्होंने तुरंत इसे अपनी स्वीकृति दे दी, जिसका आज विधिवत् उद्घाटन किया गया है।ambala coverage विधायक असीम गोयल नन्यौला ने आयोजित कार्यक्रम के दौरान 28 करोड़ रुपये की लागत से तीन परियोजनाओं का उद्घाटन किया।
आज गांव वासियों की बहुप्रतिक्षित मांग पूरी हो गई है। इस ओवरब्रिज व सडक़ के बनने से आवागमन में आसानी होगी तथा ग्राम वासियों को शाहाबाद जाने का भी सुगम रास्ता उपलब्ध होगा। मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास के मूलमंत्र के साथ पूरे हरियाणा में समान रूप से विकास कार्यों को करवा रहे हैं। आज कोई भी ऐसा क्षेत्र नहीं हैं, जहां पर विकास न हुआ हो, सभी जगहों पर विकास कार्यों को निरंतरता में करवाने का काम किया गया है। आज प्रदेश में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने 153 परियोजनाओं की सौगात प्रदेशवासियों को दी है। नारायणगढ़ क्षेत्र में भी दो परियोजनाओं का उद्घाटन हुआ है, जिनमें रायपुररानी से नारायणगढ़ रोड़ का सुदृढ़ीकरण तथा लालपुर से रजौली तक नवनिर्मित सडक़ व उच्चस्तरीय पुल तथा शामिल हैं।इस मौके पर अद्दो माजरा के सरपंच सरजंट ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल व स्थानीय विधायक असीम गोयल नन्यौला का इस ओवरब्रिज की सौगात देने के लिये दिल की गहराईयों से धन्यवाद किया।कार्यक्रम में उपायुक्त डा0 शालीन, अतिरिक्त उपायुक्त अपराजिता, अधीक्षक अभियंता लोक निर्माण विभाग नवनीत नैन, कार्यकारी अभियंता राजकुमार, डीआईओ अरविन्दजीत, एसडीओ दलबीर, रितेश गोयल, सरपंच अद्दो माजरा सरजंट, संजीव गोयल टोनी, आर्यन बतरा, अर्पित अग्रवाल सहित अन्य गणमान्य लोग मोजूद रहे।ambala coverage विधायक असीम गोयल नन्यौला ने आयोजित कार्यक्रम के दौरान 28 करोड़ रुपये की लागत से तीन परियोजनाओं का उद्घाटन किया।