AMBALA BREAKING : किसान आंदोलन के बीच राहत की खबर, किसान नेताओं पर नही लगाया जाएगा एनएसए

अंबाला @ निखिल सोबती। किसान आंदोलन के चलते हरियाणा सरकार द्वारा लगातार सख्त फैसले ले रही है और इसी बीच हरियाणा सरकार ने किसान नेताओं के खिलाफ राष्टÑीय सुरक्षा अधिनियम (एनएसए) के तहत कार्रवाई किए जाने की बात कही थी, लेकिन शुक्रवार को अंबाला पुलिस ने आंदोलनकारी किसानों पर लगाए जाने वाला एनएसए न लगाने का फैसला किया है। इस संबंध में एएसपी पूजा डाबला ने पत्रकारों को विस्तार से जानकारी दी है।


पूजा डाबला ने बताया कि किसान आंदोलन में भाग लेने वाले नेताओं पर एनएसए के तहत कार्रवाई किए जाने के आदेश दिए गए थे, लेकिन अब उन आदेशों को वापस ले लिया गया है। उन्होंने कहा कि एनएसए के तहत आंदोलन के दौरान होने वाले सरकारी प्रापर्टी के नुकसान की भरपाई भी आंदोलन कर रहे नेताओं से किए जाने का प्रावधान है। वही हम आपको बता दें कि पिछले दिनों भारतीय किसान यूनियन भगत सिंह के प्रधान अमरजीत सिंह के घर के बाहर हरियाणा पुलिस द्वारा एनएसए के तहत कार्रवाई किए जाने का पोस्टर चसपा किया गया था।

Leave a Comment

और पढ़ें