अंबाला कवरेज@ चंडीगढ़। गुुरुवार को नारनौल स्थित गांव कीनीना के पास में बच्चों से भरी स्कूल बस पलटने से बड़ा हादसा हुआ। जिसमें बच्चों की मौत होने ओर गंभीर रूप से घायल होने की खबर भी सामने आ रही है। लोगों की माने तो आज स्कूलों में ईद की छुट्टी है ओर उसके बाद भी स्कूल चल रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार चालक बस से कूद गया। इसके बाद बस का पिछला हिस्सा पेड़ से टकरा गया। इस कारण बस पलट गई। बस की गति तेज होने की वजह से कुछ बच्चे शीशे तोड़ते हुए बाहर निकाले गए। जिसके चलते कई बच्चों की हालत गंभीर है और सभी काफी बच्चे घायल हैं। इनको तुरंत कनीना लाया गया। यहां से कुछ नारनौल, पीजीआइएमएस रोहतक और रेवाड़ी रेफर कर दिए गए। एक बच्चे छितरौली के बच्चे की मौत मौके पर ही हो गई है। पुलिस को वैन को उठाकर पुलिस थाने में ले आई। चालक अभी तक फरार है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। ambala coverage news पढ़िए खबर: स्कूलों में ईद की छुट्टी के बावजूद भी लग रहा था स्कूल, बस पलटी कई घायल, परिवहन मंत्री असीम गोयल ने स्कूल के खिलाफ एफआाईआर दर्ज करने के दिए आदेश
ambala coverage 10 april 2024घटनास्थल पर मच गई चीख-पुकार
जैसे ही बस पलटी तो हादसे के साथ ही त्राहि-त्राहि मच गई। हर कोई बच्चों को संभालने में जुटा था। आस-पास के लोग भी एकत्रित हो गए और उन्होंने बच्चों को रेस्क्यू करना शुरू कर दिया। पुलिस को सूचना दे दी गई। पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर अर्थमूअर मशीन की सहायता से बस को उठाया और पुलिस थाने में ले गई।
हरियाणा के स्कूलों के वाहनों की फिटनेस को किया जाएगा चैक
महेंद्रगढ़ के कनीना में हुए भयानक स्कूल बस हादसे में अब हरियाणा के परिवहन मंत्री असीम गोयल का बड़ाएक्शन देखने को मिला है। मामले में मंत्री असीम गोयल ने सबसे पहले दिवंगत बच्चों के प्रति दु:ख प्रगट किया। भयानक हादसे के बाद परिवहन मंत्री असीम गोयल ने बड़े आदेश जारी करते हुए पूरे हरियाणा प्रदेश के स्कूलों के वाहनों की फिटनेस की जाँच करवाने के आदेश दे दिए हैं। इसके साथ साथ उन्होंने आदेश दिए हैं कि सभी जिला शिक्षा अधिकारीयों को एक सर्कुलर जारी कर हर स्कूल के वाहनों की फिटनेस चैक की जाएगी। मंत्री असीम गोयल ने निर्देश दिए हैं कि चंडीगढ़ में स्थित उच्च अधिकारीयों की अध्यक्षता में जाँच कमेटी बनाई जाये और एक एक पहलु पर जाँच करे। इसके साथ साथ परिवहन मंत्री असीम गोयल ने स्थानीय डीटीओ को स्कूल के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने के आदेश भी जारी कर दिए हैं। इसके साथ साथ बस के डॉक्युमेंट पूरे न होने के संबंध में दोषी अधिकारी को सस्पेंड करने की बात भी परिवहन मंत्री ने कही। ambala coverage news पढ़िए खबर: स्कूलों में ईद की छुट्टी के बावजूद भी लग रहा था स्कूल, बस पलटी कई घायल, परिवहन मंत्री असीम गोयल ने स्कूल के खिलाफ एफआाईआर दर्ज करने के दिए आदेश
- Home
- / Haryana