Haryana Big News : सुरंग बनाकर बैंक में चोरी का प्रयास, पढिए कैसे बनाई थी सुरंग

अंबाला कवरेज @ भिवानी। हरियाणा में चोरों के हौंसले लगातार बढ़े जा रहे हैं। ये ही कारण है कि हरियाणा के भिवानी में हांसी रोड पर बने पंजाब एंड सिंध बैंक में चोरी करने के इरादे से चोरों ने सुरंग बना दी। समय रहते यदि चोरी करने आए व्यक्ति के बारे में पता न चलता तो बड़ी घटना हो सकती थी। बताया जाता है कि इस मामले में व्यक्ति ने खाली प्लाट से बैंक में सुरंग खाेदनी शुरू की थी। समय रहते चपरासी ने देख लिया, जिसके कारण एक बड़ी घटना टल गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को काबू करते हुए मौके से सामान बरामद किया।
पुलिस द्वारा की गई प्राथमिक जांच में सामने आया कि बैंक में छुट्‌टी थी और चोर ने इसी लिए सुरंग खोदनी शुरू की। बैंक में काम करने वाला चपरासी जोगिंद्र जब बैंक पहुंचा तो उसे कुछ आवाज सुनाई दी, जिसके बाद उसने इस बात की सूचना डायल 112 को दी और पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने आरोपी को मौके पर ही पकड़ लिया। टीम ने जांच की तो पता चला कि बैंक के साथ लगते खाली प्लॉट से सुरंग खोदी जा रही है। प्लॉट में झाड़ियां उगी हुई थीं, इसलिए किसी को व्यक्ति के बारे में पता नहीं चला। बताया जाता है कि कुछ ओर समय लगता तो चोर बैंक में दाखिल हो सकता था।

Leave a Comment

और पढ़ें