अमित कुमार
अंबाला कवरेज @ अंबाला । फ्रंट ऑफिस में एडवोकेट गुरमीत सिंह कानूनी सेवाएं प्रदान करने के लिए रिटेनर के रूप में मार्च माह में कर रहे है एडिशनल सिविल जज कम चेयरपर्सन सब-डिवीजनल लिगल सर्विस कमेटी नारायणगढ़ गीतांजलि गोयल ने बताया कि नालसा द्वारा नि:शुल्क एवं सक्षम विधिक सेवा योजना-2010 के अंतर्गत एसडीएलएससी नारायणगढ़ / ज्यूडिशियल कोर्ट कॉम्पलैक्स में फ्रंट ऑफिस की स्थापना की गई है, इस फ्रंट ऑफिस में एडवोकेट गुरमीत सिंह इस योजना के अंतर्गत सेवाएं प्रदान करने के लिए रिटेनर के रूप में मार्च माह में काम करेंगे। पूर्वाह्न (सुबह 9:30 से दोपहर 01:00 बजे तक)। फ्रंट ऑफिस में एडवोकेट गुरमीत सिंह सभी कार्य दिवसों में कार्यालय समय के दौरान फ्रंट ऑफिस में बैठेगें और कानूनी सहायता की आवश्यकता वाले लोगों/लाभार्थीयोंं के लिए अपना समय केवल कानूनी सहायता कार्य के लिए समर्पित करेगें तथा फ्रंट ऑफिस को संचालित करने के लिए उपलब्ध रहेगें।
Ambala coverage News एस.ए. जैन सीनियर मॉडल स्कूल में एनईपी पर एक दिवसीय सीबीपी आयोजित
एडवोकेट गुरमीत सिंह न्यायालय आधारित कानूनी सेवाओं के मामलें, नोटिस का मसौदा तैयार करने, वकील के नोटिस का जवाब भेजने और आवेदन, याचिका आदि का मसौदा तैयार करने जैसी सेवाएं भी प्रदान करेंगे। इस दौरान जिस व्यक्ति को कानूनी सेवाएं प्रदान करते हैं, उससे किसी भी तरह से कोई शुल्क, पारिश्रमिक नहीं मांगेंगे एवं प्राप्त नहीं करेंगे।