अमित कुमार
अंबाला कवरेज@ यमुनानगर। डीसी पार्थ गुप्ता ने बताया कि खनन एवं भूविज्ञान विभाग के महानिदेशक के.एम.पांडुरंग के निर्देशानुसार खनन विभाग, यमुनानगर द्वारा अवैध खनन एवं परिवहन पर निरंतर कार्यवाही जारी है। उन्होंने बताया कि 3 मार्च को जिला में विभिन्न नाकों पर वाहनों की चैकिंग के दौरान अवैध खनन एवं परिवहन की गतिविधियों में संलिप्त 5 वाहनों को सीज किया गया तथा 52 वाहनों के चालान किए गए जिन पर 26 लाख 21 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया। डीसी पार्थ गुप्ता ने बताया कि अवैध खनन एवं परिवहन की गतिविधियों पर निरंतर अंकुश लगाने की दिशा में जिला में 16 नाके लगाकर खनन विभाग, पुलिस विभाग व अन्य विभागों के अधिकारियों, कर्मचारियों की टीमों द्वारा निरंतर चैकिंग की जा रही है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा संबंधित डिवीजन के उपमंडल अधिकारी निरंतर चैकिंग के कार्य में लगे हुए है।
- Home
- / Ambala, Haryana, Yamunanagar
ambala coverage news अवैध खनन के मामले देना होगा हजारों का जुर्माना : डीसी पार्थ गुप्ता
