अमित कुमार
अंबाला कवरेज @ अंबाला । श्री कृष्ण कृपा जीओ गीता परिवार की ओर से 14 मार्च को फाल्गुन पूर्णिमा के अवसर पर महामण्डलेश्वर गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानन्द जी महाराज के पावन सान्निध्य में श्री कृष्ण कृपा गीता धाम मंदिर सेक्टर-8, अम्बाला शहर में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया है। महामण्डलेश्वर गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद जी महाराज ने अपने आशीर्वचनों में बताया कि होली गीता ज्ञान का सार और आधार है। यह पर्व प्रेम भाव सद्भाव रंगों का सुन्दर दिव्य श्रृंगार है जिसे श्री कृष्ण कृपा जीओ गीता परिवार की ओर हर्षोल्लास से मनाया जाएगा। इस बारे विस्तृत जानकारी देते हुए कार्यक्रम आयोजक केवल चावला एवं हैप्पी चावला ने बताया कि श्रीधाम वृन्दावन की बहन अर्चना बावरी अपने भक्ति रस के भजनों के रंग बिखेरेंगी। यह कार्यक्रम 14 मार्च को सांय 6 से 8 बजे तक आयोजित होगा। जिसमें श्री कृष्ण कृपा जीओ गीता का परिवार फूलों से होली खेलकर इस पर्व को मनाएगा।
ambala coverage news डेरा संत बाबा दलजीत सिंह बराड़ा में त्रिदिवसीय होला-मोहल्ला 14 मार्च से