ambala coverage news सेक्टर 1 के कम्युनिटी सेंटर में नहीं खुलने दिया जाएगा निगम कार्यालय: सेक्टर 1 वासी अंबाला।

अमित कुमार
अंबाला कवरेज @ अंबाला। रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन सेक्टर 1 के सदस्य पार्षद यतिन बंसल के नेतृत्व में डेलीगेशन अंबाला नगर निगम के कमीश्नर सचिन गुप्ता को मिले और ज्ञापन सौंपा कि नगर निगम के दफ्तर को सेक्टर 1 के कम्युनिटी सेंटर में शिफ्ट करने के फैसले को रद्द किया जाए। इस मौके पर अनिरूद्ध शर्मा, सुरेंद्र सबरवाल, एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य, केजी गुप्ता, वीके छिब्बर, विजय सिंगला, रिटायर तहसीलदार टीका राम गौतम, अश्विनी वालिया, जेएन अरोड़ा, महेंद्र चौधरी, एडवोकेट प्रदीप बत्रा, एसपी भनोट, नरेश बंसल भी मौजूद रहे। सेक्टर 1 निवासियों ने कहा कि यदि नगर निगम का कार्यालय सेक्टर 1 के कम्युनिटी सेंटर में शिफ्ट होगा तो सेक्टर वासी सड़कों पर उतरेंगे। वीरेश शांडिल्य ने कमीश्नर सचिन गुप्ता की मौजूदगी में अपने सेक्टर 1 के पार्षद यतिन बंसल को कहा कि वह किसी कीमत पर भी सेक्टर 1 में नगर निगम के कार्यालय को शिफ्ट नहीं होने देंगे क्योंकि इससे सेक्टर 1 के निवासियों की सुरक्षा को खतरा होगा, दुर्घटनाएं होंगी क्योंकि सेक्टर 1 की मुख्य द्वार कम्युनिटी सेंटर की आगे वाली रोड है और पहले ही कम्युनिटी सेंटर के पास बने माइंड ट्री स्कूल के कारण सेक्टर वासियों को जाम झेलना पड़ता है। साथ ही सेक्टर वासी अनिरूद्ध शर्मा ने कहा कि कम्युनिटी सेंटर सेक्टर 1 निवासियों की जरूरत के लिए बना है न कि यह नगर निगम का दफ्तर शिफ्ट करने के लिए बना है। यह कम्युनिटी सेंटर सेक्टर 1 निवासियों के इस्तेमाल के लिए है। वहीं एडवोकेट प्रदीप बत्रा ने कहा कि जो सेक्टर में कम्युनिटी सेंटर बना है उसमें निगम कार्यालय खोलकर लोगों के साथ निगम के अधिकारी अन्याय व अत्याचार कर रहे हैं लेकिन सेक्टर 1 वासी इसको लेकर खामोश नहीं बैठेंगे और किसी कीमत पर पर भी सेक्टर 1 के कम्युनिटी सेंटर में कार्यालय नहीं खुलने दिया जाएगा।

ambala coverage news श्री कृष्ण कृपा जीओ गीता परिवार का होली मिलन समारोह 14 मार्च को

वहीं अश्विनी वालिया ने भी नगर निगम कमीश्नर सचिन गुप्ता से कहा कि गुपचुप ढंग से निगम प्रशासन से सेक्टर 1 के कम्युनिटी सेंटर में निगम कार्यालय खोलने का प्रयास निगम की साजिश बताया। इस मौके पर पार्षद यतिन बंसल ने निगम कमीश्नर सचिन गुप्ता से कहा कि वह इस फैसले को सेक्टर वासियों के हित में रद्द करने के आदेश दें और सेक्टर 1 के कम्युनिटी सेंटर में जो निगम कार्यालय खोलने की तैयारी चल रही है उसे रद्द किया जाए। निगम कमीश्नर सचिन गुप्ता ने सेक्टर 1 रेजिडेंस वेलफेयर एसोसिएशन के तमाम सदस्यों को पार्षद यतिन बंसल की मौजूदगी में आश्वासन दिया कि जो कुछ भी होगा वह सेक्टर 1 निवासियों की सहमति से होगा। नगर निगम कार्यालय के बाहर पत्रकारों से बात करते हुए पार्षद यतिन बंसल, वीरेश शांडिल्य, अश्विनी वालिया व एडवोकेट प्रदीप बत्रा ने कहा कि दुख है कि नगर निगम ने बिना सेक्टर 1 वासियों की सहमति लिए निगम दफ्तर सेक्टर 1 के कम्युनिटी सेंटर में खोलने का फैसला ले लिया लेकिन सेक्टर 1 का कम्युनिटी सेंटर जिस पर्पज के लिए हुड्डा ने बनाया है उसी पर्पज के लिए उसका इस्तेमाल होगा, निगम प्रशासन की मनमर्जी बर्दास्त नहीं होगी। वीरेश शांडिल्य ने कहा कि निगम प्रशासन भूल गया कि अब नायब सैनी की सरकार है जहां जनहित सर्वोपरि हैं न कि अधिकारी अपनी मनमर्जी जनता पर थोपेंगे।

ambala coverage news डेरा संत बाबा दलजीत सिंह बराड़ा में त्रिदिवसीय होला-मोहल्ला 14 मार्च से

Leave a Comment

और पढ़ें