ambala coverage news हरियाणा के युवाओं के लिए खास पहल! नशा मुक्त हरियाणा अभियान को मिला नया प्लेटफॉर्म”

अमित कुमार
अंबाला कवरेज @ रादौर। नशा मुक्त हरियाणा नायाब हरियाणा के अंतर्गत आज प्रयास फाउंडेशन द्वारा एनसीबी हरियाणा के बकेट चैलेंज को स्वीकार किया गया। हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो के पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह, भापुसे द्वारा नशा मुक्त अभियान के अंतर्गत बकेट चैलेंज को जोड़ा गया है। ब्यूरो के पुलिस अधीक्षक श्री मोहित हांडा, भापुसे और पुलिस अधीक्षक श्रीमती पंखुड़ी कुमार के नेतृत्व में यह अभियान जोरो से चलाया हुआ है। नशा मुक्त अभियान के अंतर्गत बकेट चैलेंज को लेकर ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी/ उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा आज रादौर में पहुंचे हुए थे। रादौर में प्रयास फाउंडेशन को साथ लेकर इस अभियान के साथ अनेक युवाओं को जोड़ा गया। सबसे प्रथम प्रयास फाउंडेशन के प्रधान त्रिलोचन सिंह और सतीश सोनी से बकेट चैलेंज को स्वीकार किया और कहा कि वे इस अभियान को लेकर गाँव गांव तक प्रचार प्रसार करेंगे। प्रयास फाउंडेशन के सचिव सतीश सोनी, पार्षद सुदेश सैनी सहित अनेक युवाओं ने ने बकेट चैलेंज को स्वीकारा और कहा नशा मुक्त जीवन नायाब जीवन। कार्यक्रम के अंतर्गत एक जागरूकता यात्रा निकाली गयी। ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी/ उप निरीक्षक डॉ अशोक कुमार वर्मा कार्यक्रम संयोजक रहे उन्होंने कहा कि हरियाणा एनसीबी का उद्देश्य हरियाणा को नशा मुक्त करना है। उन्होंने आगे बताया कि ब्यूरो का लक्ष्य न केवल अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजना है अपितु नशे में ग्रस्त लोगों का उपचार कराना उनका ध्येय है। उन्होंने बताया कि ब्यूरो का टोल फ्री नंबर 9050891508, 1933 और मानस पोर्टल है जिस पर कोई भी नशे के विरुद्ध गुप्त सूचनाएं दी जा सकती हैं।

Leave a Comment

और पढ़ें