ambala coverage news : कहीं आप भी तो नहीं फंसे? यमुनानगर में अवैध खनन पर कड़ी कार्रवाई, जुर्माना भरने से बचें!” जाने कैसे ?

अमित कुमार
अंबाला कवरेज @ यमुनानगर।  डीसी पार्थ गुप्ता ने बताया हरियाणा सरकार के निर्देशानुसार खनन विभाग यमुनानगर द्वारा अवैध खनन एवं परिवहन पर निरंतर कार्यवाही जारी है। उन्होंने बताया कि  जिला में जिला प्रशासन व खनन विभाग द्वारा 2574 वाहनों की चैकिंग के दौरान 1 वाहन सीज कर तथा 15 वाहनों के चालान कर 7 लाख 27 हजार 500 रुपये का जुर्माना लगाया गया। हरियाणा सरकार के निर्देशानुसार प्रदेश में अवैध खनन करने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए अलग-अलग स्तर पर टीमों का गठन करते हुए मॉनिटरिंग की जा रही है। उन्होंने कहा कि जिले में अवैध खनन एवं परिवहन को रोकने के लिए प्रशासन प्रतिबद्ध है और समुचित प्रयास निरंतर जारी हैं। उपायुक्त ने बताया कि एसडीएम छछरौली की टीमों द्वारा 1486 वाहनों की चैकिंग के दौरान आरटीए विभाग द्वारा एक वाहन सीज कर 4 लाख 26 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया। इसी प्रकार एसडीएम जगाधरी की टीमों द्वारा 410 वाहनों की चैकिंग के दौरान 11 वाहनों का चालान कर 2 लाख 61 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया। उन्होंने बताया कि एसडीएम रादौर की टीमों द्वारा 502 वाहनों की चैकिंग के दौरान एक वाहन का चालान कर 37 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया। इसी प्रकार एसडीएम व्यासपुर की टीम द्वारा 176 वाहनों की चैकिंग के दौरान 3 वाहनों के चालान कर 3 हजार 500 रुपये का जुर्माना लगाया गया। उन्होंने बताया कि जिला के सभी एसडीएम, पुलिस विभाग व खनन विभाग के अधिकारियों द्वारा दिन-रात चैकिंग की जा रही है। उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने बताया कि यमुनानगर जिला से निकल रही यमुना नदी सहित अन्य स्थानों पर अवैध खनन रोकने व बिना ई-रवाना बिल के निकलने वाले खनिज वाहनों पर पूरी संजीदगी के साथ मॉनिटरिंग की जा रही है। जिला में दिन-रात जिला प्रशासन द्वारा नियुक्त टीमें जहां सडक़ों पर बिना ई-रवाना बिल के खनिज वाहनों की जांच कर रही है वहीं नियमों की अवहेलना करने वालों पर कार्रवाई भी सुनिश्चित की जा रही है।

ambala coverage news : क्या अनिल विज की यह घोषणा अम्बाला छावनी के निवासियों के लिए एक बड़ी राहत होगी?” जानिए क्या है बड़ी योजना

Leave a Comment

और पढ़ें