ambala today news डीसी अशोक कुमार शर्मा ने किया महिला एवं किशोरी सम्मान योजना व मुख्यमंत्री दूध उपहार योजना का शुभारम्भ

अंबाला (अंबाला कवरेज)  डीसी अशोक कुमार शर्मा ने आज जिला स्तरीय कार्यक्रम के अंतर्गत उपायुक्त कार्यालय के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हाल से महिला एवं किशोरी सम्मान योजना व मुख्यमंत्री दूध उपहार योजना का शुभारम्भ किया। इस मौके पर उन्होंने 10 लाभार्थियों को योजना का लाभ देने का काम किया। जिनमें 5 महिलाओं को सेनिटरी नैपकिन, दो बच्चों को फोर्टिफाइड स्कीमड मिल्क व तीन महिलाओं को भी फोर्टिफाइड स्कीमड मिल्क वितरित किया। इससे पहले मुख्यमंत्री मनोहर  लाल ने राज्य स्तर पर मुख्यमंत्री कार्यालय कमेटी रूम मेन सचिवालय हरियाणा से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इन दोनो योजनाओं का शुभारम्भ किया और अपना संदेश दिया।

Ambala Today News : अंबाला डीसी अशोक कुमार शर्मा की चेतावनी, बाहर से आए लोगों को रिकॉर्ड प्रशासन से करें सांझा, पढिए कहा कर सकते हैं शिकायत

डीसी अशोक कुमार शर्मा ने इस मौके पर बताया कि दोनो योजनाओं से महिलाओं एवं बच्चों को लाभ मिलेगा तथा आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा 40865 बच्चों को फोर्टिफाइड स्कीमड मिल्क व 117528 महिलाओं को सेनिटरी नैपिकिन वितरित किए जाएंगे। डीसी अशोक कुमार शर्मा ने  यह भी बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण व बच्चों के विकास के लिये अनेकों योजनाओं क्रियान्वित करके उन्हें  लाभ देने का काम किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज दो योजनाएं शुरू की गई हैं, जिससे महिलाओं व किशोरियों में होने वाली अनिमिया व बच्चों में होने वाली कुपोषण की समस्या दूर होगी। जिला अम्बाला के कुल 58764 एएवाई व बीपीएल परिवारों की महिला एवं किशोरियों के लिए 117528 सेनिटरी नैपकिन प्रत्येक लाभकर्ता को दो पैकेट घर-घर जाकर वितरित किए जाएंगे तथा पूरक पोषाहार कार्यक्रम के अंतर्गत 40865 लाभार्थियों (आंगनवाड़ी केन्द्र में रजिस्ट्रड 1 से 6 वर्ष तक के बच्चे तथा गर्भवती एवं दूध पिलाने वाली माताओं) को अगस्त मास में 25 दिन के लिए प्रत्येक लाभार्थी को प्रत्येक दिन के हिसाब से 20 ग्राम फोर्टिफाइड स्कीमड मिल्क उपलब्ध करवाया जाएगा। जिसके लिए 20432.500 किलोग्राम स्कीमड मिल्क दूध विभागीय निर्देशानुसार जिला प्रबन्धक डेयरी डेवलपमैंट कॉओपरेटिव फैडरेशन/वीटा द्वारा जिला के प्रत्येक खंड के लाभ प्राप्तकर्ता अनुसार उपलब्ध करवाया जा चुका है। उन्होंने बताया कि 20 ग्राम दूध पाउडर से 200 ग्राम दूध तैयार होगा। दूध तैयार करने बारे विभाग से प्राप्त वीडियो जिला की सभी महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारियों को, सुपरवाईजरों व आंगनवाड़ी वर्कर के माध्यम से प्रत्येक गांव/एरिया में व्यापक प्रचार-प्रसार करने हेतू पहले ही भेजी जा चुकी है।

ambala today news डीसी  अशोक कुमार शर्मा ने  लघु सचिवालय, सिविल अस्पताल व तारामंडल के निर्माण  कार्य का किया निरीक्षण

जिला कार्यक्रम अधिकारी बलजीत कौर ने डीसी अशोक कुमार शर्मा को बताया कि विभाग द्वारा दोनो योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर बेहतर तरीके से कार्य किया जायेगा। उन्होंने यह भी बताया कि विभाग द्वारा महिलाओं व बच्चों के स्वास्थ्य व स्वच्छता से सम्बन्धित जो भी योजनाएं चल रही हैं, उनका लाभ भी देने का काम किया जा रहा है।
इस मौके पर एसडीएम नारायणगढ़ डा0 वैशाली शर्मा, नगराधीश अशोक कुमार, डीपीओ बलजीत कौर, सीडीपीओ मनीषा गागट के साथ अन्य अधिकारी व लाभार्थी मौजूद रहे।

Today News : अंबाला में घरेलू हवाई अड्डा बनाने के लिए डीसी अशोक शर्मा ने कई एरिया का किया निरीक्षण, पढिए क्या कहीं बात

Leave a Comment

और पढ़ें