ambala today news कोविड नियमों की उल्लंघना करने पर नगर निगम की टीम ने 26 दुकानदारों के काटे चालान, तीन पर केस दर्ज

यमुनानगर (अंबाला कवरेज )  जिले में कोरोना सं‌क्रमित पॉजीटिव केस लगातार बढ़ रहे है। लेकिन लोगों में फिर भी कोरोना का कोई डर नहीं। त्यौहारों के कारण बाजारों में लगने वाली भीड़ और नियमों की पालना न करने वालों के पर एक बार फिर नगर निगम टीम ने कार्यवाही की। इस दौरान मास्क‌ न पहनने व कोविड नियमों की अवेहलना करने वाले 26 दुकानदारों के चालान किए गए। इस दौरान तीन दुकानदारों ने नगर निगम कर्मियों का विरोध किया, जिनपर संबंधित थाना में धारा 188 के तहत केस दर्ज किया गया।
नगर निगम कमिश्नर धर्मवीर सिंह के निर्देशों पर क्षेत्रीय कराधान अधिकारी अजय वालिया के नेतृत्व में सहायक देशराज, विक्की, अजय कुमार, राकेश तेजली व अन्य कर्मियों की टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा सबसे पहले रेलवे रोड, न्यू मार्केट, खेड़ा मोहल्ला, रेलवे स्टेशन पर कार्यवाही की गई है। इस दौरान वीजे क्लॉथ हाउस, स्टेप इन, नारंग ब्यूटी पार्लर व अन्य के चालान किए गए। इसके बाद टीम ने कमानी चौक, आईटीआई, ससौली रोड, मॉडल टाउन, रामपुरा और आजाद नगर में छापेमारी की गई। नगर निगम कर्मी वीडियोग्राफी करते हुए अचानक दुकानों के अंदर गए तो दुकानदार बिना मास्क मिले।
इस दौरान तनिष्क ज्वेलर्स, विजय हार्डवेयर, बेस्ट मोबाइल केयर, कोहली इलेक्ट्रिक, नेशनल क्लॉथ हॉउस समेत 26 दुकानदारों के चालान किए गए। कार्यवाही के दौरान कमानी चौक स्थित करियाना स्टोर संचालक, खेड़ा मोहल्ला में एक दुकानदार, एक मोबाइल दुकान के मालिक  द्वारा टीम का विरोध किया गया। चालान की राशि का भुगतान नहीं किया गया। जिनके खिलाफ शहर थाना में शिकायत दी गई। जिसके खिलाफ पुलिस द्वारा धारा 188 के तहत केस दर्ज किया गया।

Leave a Comment

और पढ़ें