ambala coverage news : जैन गर्ल्स स्कूल में नए सत्र का आगाज, विद्यार्थियों को मिला अनुशासन और पढ़ाई का संदेश!

अमित कुमार
अंबाला कवरेज @ अंबाला। जैन गर्ल्स सीनियर सेकंडरी स्कूल, अम्बाला छावनी में दिनांक 1 अप्रैल 2024 को नए शैक्षणिक सत्र का शुभारंभ माँ सरस्वती की आराधना से किया गया प् स्कूल प्राचार्या श्रीमती उमा मलिक जी ने विद्यार्थियों तथा अध्यापिकाओं सहित माँ सरस्वती का आह्वान कर दीप प्रज्ज्वलित कर पुष्प अर्पित किये तथा सभी विद्यार्थियों का नए सत्र में  स्वागत किया तथा उन्हें अनुशासनबद्ध रहते हुए पढ़ाई के लिए प्रेरित किया प् सभी विद्यार्थियों ने भी माँ सरस्वती को पुष्प अर्पित किये तथा उनसे विद्या प्राप्ति का वरदान माँगा प् अध्यापिकाओं ने सभी विद्यार्थियों को तिलक कर उन्हें वेलकम कार्ड दिया तथा नए शिक्षा सत्र की बधाई देते हुए नियमित अध्ययन के लिए प्रोत्साहित किया प् स्कूल प्रधान श्री वी.के.जैन (एडवोकेट), चीफ  कोऑर्डिनेटर श्री रमन जैन, महासचिव श्री अशोक जैन, कैशियर श्री राकेश जैन , जनरल मैनेजर डॉ. राजीव जैन, वरिष्ठ प्रबंधक श्री राजेश जैन, प्रबंधक श्री सुगंध जैन तथा प्रबंधक समिति के सदस्यों  ने विद्यार्थियों को नए शैक्षणिक सत्र की शुभकामनाएं दी

ambala coverage news : नगर निगम के पास जमा हुआ रिकॉर्ड तोड़ प्रॉपर्टी टैक्स, जानें कितना

Leave a Comment

और पढ़ें