अमित कुमार
अंबाला कवरेज @ अंबाला। उपायुक्त कार्यालय में आयोजित समाधान शिविर में लोगों की समस्याओं का समाधान, जानें विस्तार सेउपायुक्त अजय सिह तोमर के मार्गदर्शन में आयोजित समाधान शिविरों में प्राथमिकता के आधार पर लोगों की समस्याओं का समाधान किया जा रहा है। इसी कड़ी में मंगलवार को उपायुक्त कार्यालय मे समाधान शिविर आयोजित किया गया। नगराधीश अभिषेक गर्ग ने समाधान शिविर की अध्यक्षता करते हुए लोगों की समस्याएं सुनी और मौके पर उनकी समस्याओं का समाधान करवाया। नगराधीश ने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि लोगो की समस्याओं पर तुरंत कार्रवाई करते हुए उनकी समस्याओं का मौके पर ही निपटान किया जाए अगर किसी समस्या का वेरिफिकेशन या अन्य कारणों से मौके पर समाधान नहीं होता है तो उसका निपटान भी तय समय सीमा में किया जाए। मकसद आमजन की समस्याओं का त्वरित समाधान करना है।
यहा बता दें कि इस दौरान समाधान शिविर मे कुल 02 शिकायतें प्राप्त हुई जिनका नगराधीश द्वारा मौके पर ही समाधान करवाया गया। इस मौके पर डीएसपी रमेश कुमार, जेई पीडब्ल्यूडी विशाल जुगलैन, नगर निगम से शेर सिंह, जिला समाज कल्याण से अवतार सिंह, क्रीड से डिम्पल व जिला कष्ट निवारण समिति के सदस्य साहब सिह मोहड़ी के साथ- साथ अन्य मौजूद रहे।
ambala coverage news : “उपायुक्त कार्यालय में आयोजित समाधान शिविर में लोगों की समस्याओं का समाधान, जानें विस्तार से
