अमित कुमार
अंबाला कवरेज @ अंबाला। हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने सोमवार को देर शाम वीसी के माध्यम से उपायुक्तों व अन्य सम्बधिंत की एक बैठक लेते हुए बताया कि 5 अप्रैल को ड्रग फ्री हरियाणा के तहत एक साईकिल यात्रा नशा मुक्ति के नाम थीम पर आधारित साईक्लोथोन यात्रा – 2.0 का जिला हिसार से आगाज किया जाएगा और यह यात्रा हरियाणा में हर विधानसभा क्षेत्र को कवर करने का काम करेगी। इस साईकिल यात्रा को निकाले जाने का मुख्य उद्देश्य नशे के दुष्प्रभाव बारे आमजन को जागरूक करते हुए जो भी नशे की गिरफत में उसे बाहर लाना है और सभी के सहयोग से पूरे हरियाणा को नशा मुक्त करना हैं। साईक्लोथोन यात्रा 2.0 के सफलतापूर्वक आयोजन को लेकर उन्होंने आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि इस अभियान के तहत हमें आमजन को जागरूक करना है और नशे की गिरफत में जो भी है उसे बाहर लाना हैं। इस अभियान में सामाजिक संस्थाओं, पंचो, सरपंचों, आमजन व महिलाओं की भागीदारी के साथ-साथ युवाओं को भी इससे जोडऩा हैं। उन्होनें यह भी कहा कि साईक्लोथोन में भाग लेने के इच्छुक प्रतिभागी एवं नागरिक uday.haryana.gov.in /antidrug_cyclothon पर पंजीकरण करवा सकते हैं। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर यह भी कहा कि नशे जैसी गतिविधि पर नजर रखने के लिए मानस पोर्टल भी क्रियान्वित है, कोई भी व्यक्ति इस पोर्टल पर शिकायत कर सकता है। सम्बधिंत व्यक्ति का नाम गुप्त रखा जाएगा।
ambala coverage news : नवीन सत्र की शुरुआत: सेवा समिति के सिलाई केंद्र में 20 नए बच्चों का प्रवेश
वीसी के उपरान्त उपायुक्त ने सम्बधिंत अधिकारियों की एक बैठक लेते हुए उन्हें कहा कि वीसी में जो दिशा-निर्देश मिले है उसकी अनुपालना के तहत साईक्लोथोन 2.0 साईकिल यात्रा के आगमन को लेकर सभी तैयारियां समय रहते करनी हैं। उन्होंने कहा कि साईक्लोथोन यात्रा के सफलता पूर्वक आयोजन को लेकर अधिक से अधिक लोग uday.haryana.gov.in /antidrug_cyclothon पर पंजीकरण करवाएं ताकि जिला अम्बाला में इस यात्रा में अधिक से अधिक प्रतिभागियों की सहभागिता सुनिश्चित हो सकें। उन्होनें बताया कि यह साईक्लोथोन 2.0 यात्रा 19 अपै्रल को अम्बाला में प्रवेश करेगी। इसके तहत सभी तैयारियां एवं कार्य करने है। रूट अनुसार यह यात्रा जहां से निकलेगी वहां पर इसका ग्रामीणों, सामाजिक संंस्थाओं व अन्य द्वारा स्वागत किया जाएगा।
उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने कहा कि नशा एक सामाजिक बुराई है और इस बुराई से लडऩे के लिए सभी लेागों को एकजुट होना होगा, तभी हम सब मिलकर इस अभिषाप को जड़ से खत्म कर सकेेंगे। आमजन में नशे के खिलाफ जागरूकता पैदा करने तथा इस अभियान की शत प्रतिशत सफलता के लिए जन सहयोग अति आवश्यक है।
इस मौके पर पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र सिंह, एसडीएम विनेश कुमार, एसडीएम शाश्वत सांगवान, जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी राजबीर सिंह, डीएसपी रमेश कुमार, डीएसपी रजत गुलिया, डीडीपीओ दिनेश शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी सुरेश कुमार, जिला उच्च शिक्षा अधिकारी डा. खुशीला के साथ-साथ सम्बन्धित अधिकारीगण मौजूद रहे।
ambala coverage news : नवीन सत्र की शुरुआत: सेवा समिति के सिलाई केंद्र में 20 नए बच्चों का प्रवेश