ambala coverage news : राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय शहजादपुर वार्षिक परीक्षा परिणाम गत वर्ष की तरह इस बार भी शत प्रतिशत रहा

अमित कुमार
अंबाला कवरेज @ अंबाला। पीएम श्री राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय शहजादपुर का सत्र 2024-2025 का 6 से 9 वीं एवं 11 वीं  का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। विद्यालय का परिणाम गत वर्ष की तरह इस बार भी शत प्रतिशत रहा। परिणाम सुनकर बच्चों ने तथा उनके माता-पिता ने प्रसन्नता जाहिर की। कक्षा 6 में खुशी देवी ने 81.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान, साक्षी ने 79.1 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान और रिद्धि ने 79 प्रतिशत अंक लेकर तृतीय स्थान प्राप्त किया। सातवीं कक्षा में मानसी ने 85.5 प्रतिशत प्रथम स्थान, खुशी सैनी ने 85 प्रतिशत अंक लेकर द्वितीय और सिया ने 84.2 प्रतिशत अंक लेकर तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा 8 में लक्ष्मी ने 91 प्रतिशत प्रथम, रानी  ने 90 प्रतिशत द्वितीय और प्रिया ने 87 प्रतिशत अंक लेकर तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा 9वीं में ज्योति शर्मा ने 88.8 प्रतिशत प्रथम, सिया ने 87 प्रतिशत द्वितीय और श्वेता ने 84.6 प्रतिशत अंक अर्जित कर तृतीय स्थान प्राप्त किया  इसी प्रकार 11 वीं कक्षा में जसमीत ने 87.2 प्रतिशत अंक लेकर प्रथम, तन्वी ने 86 प्रतिशत द्वितीय और पल्लवी ने 84.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान पर रही। कक्षा 11 वीं की जसमीत ने बताया कि उनकी सफलता का राज विद्यालय के मेहनती और अनुभवी स्टाफ का सहयोग रहा, जो समय-समय पर बच्चों का मार्गदर्शन और प्रोत्साहित करते रहे है।
ambala coverage news : हरियाणा में नशा मुक्ति के लिए शुरू होगी साईक्लोथोन यात्रा 2.0, मुख्यमंत्री ने की घोषणा

विद्यालय की प्रधानाचार्या सुमन सिंह ने विभिन्न कक्षाओं में स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को सर्टिफिकेट्स और ट्रॉफी दे कर और अभिभावकों और बच्चों को लड्डू वितरित कर सम्मानित किया। विद्यालय प्रांगण में नए शिक्षा सत्र का शुभारंभ हवन यज्ञ एवं मंत्रों उच्चारण द्वारा किया गया। इस समारोह में बच्चे और समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। प्रवेश उत्सव के अवसर पर बच्चों को तिलक करके और हलवा वितरित कर प्रधानाचार्या सुमन सिंह ने उनका स्वागत किया इस मौके पर छात्राओं को उन्होंने कहा कि जैसे इस बार वार्षिक परिणाम 100 प्रतिशत रहा, आने वाले वर्ष में भी बच्चों की मेहनत का 100 प्रतिशत परीक्षा परिणाम आने की आशा जताई। उन्होंने कहा कि इस सत्र से विद्यालय सीबीएसई होने जा रहा है और स्कूल केवल छात्राओं का ही रहेगा। प्रधानाचार्या ने कहा कि बच्चे शैक्षिक योग्यताओं के साथ खेल एवं सांस्कृतिक जैसी अन्य गतिविधियों में भी शामिल हो कर अग्रणी स्थान प्राप्त करे।

ambala coverage news : नवीन सत्र की शुरुआत: सेवा समिति के सिलाई केंद्र में 20 नए बच्चों का प्रवेश

Leave a Comment

और पढ़ें