अमित कुमार
अंबाला कवरेज @ अंबाला। डीसी पार्थ गुप्ता ने सम्बंधित अधिकारियों के साथ सोमवार को रबी फसल की खरीद व लिफ्टिंग प्रक्रिया की समीक्षा की। डीसी ने खरीद एजेंसियों से जुड़े अधिकारियों को गेहूं खरीद के साथ ही लिफ्टिंग प्रक्रिया तेज करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी एसडीएम को निर्देश दिए कि अपने-अपने उपमंडलों में मंडियों का दौरा कर उठान प्रक्रिया में तेजी लाए जिससे किसानों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। डीसी ने कहा कि गेहूं की आवक आने वाले दिनों में एकाएक तेज होगी इसे लेकर खरीद एजेंसियां अपनी पुख्ता तैयारी करें ताकि किसानों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े। उन्होंने कहा कि खरीद व लिफ्टिंग प्रक्रिया का रेगुलर रिव्यू किया जाएगा। यह बेहद गंभीरता व सक्रियता के साथ काम करने का समय है। उन्होंने किसानों से अपील की है कि गेहूं को अच्छी तरह से सुखा कर ही मंडियों में लाए। उपायुक्त ने बताया कि चालू रबी सीजन के दौरान 20 अप्रैल तक जिला की 13 अनाज मण्डियों में कुल 1,68,446 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद हो चुकी है जिसमें से 62 प्रतिशत गेहंू का मण्डियों से उठान हो चुका है। इन जिसमें से खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा 53,250 मीट्रिक टन, हैफेड द्वारा 94,921 मीट्रिक टन व हरियाणा वेयर हाउस कारपोरेशन द्वारा 20,275 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई है।
उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने बताया कि चालू रबी सीजन में 20 अप्रैल 2025 तक जिला की बिलासपुर अनाज मंडी में 22,307 मीट्रिक टन गेहूं, छछरौली मंडी में 14,119 मीट्रिक टन गेहूं, गुमथला राव मंडी में 4,346 मीट्रिक टन गेहूं, जगाधरी मंडी में 25,158 मीट्रिक टन गेहूं, जठलाना मंडी में 2,513 मीट्रिक टन गेहूं, खारवन मंडी में 2,255 मीट्रिक टन गेहूं, प्रताप नगर मंडी में 15,628 मीट्रिक टन गेहूं, सरस्वती नगर में 32,344 मीट्रिक टन गेहूं, रादौर में 25,946 मीट्रिक टन गेहूं, रणजीतपुर मंडी में 5,576 मीट्रिक टन गेहूं, रसूलपुर मंडी में 5,540 मीट्रिक टन गेहूं, साढौरा मंडी में 12,525 मीट्रिक टन गेहूं तथा यमुनानगर मंडी में 189 मीट्रिक टन गेहूं, की आवक हुई जिसकी खरीद विभिन्न सरकारी खरीद एजेंसियों द्वारा की जा चुकी है।
इस अवसर पर एसडीएम जगाधरी सोनू राम, एसडीएम रादौर नरेन्द्र कुमार, एसडीएम छछरौली रोहित कुमार, डीएफएससी जतिन मित्तल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।
edited by alka rajput