अमित कुमार
अंबाला कवरेज @ अंबाला। गांधी मेमोरियल नेशनल कॉलेज, अंबाला में दिनांक 19 अप्रैल 2025 को एक दिवसीय राष्ट्रीय छात्र सेमिनार का आयोजन किया गया। यह आयोजन प्रो. वीर सेन विनय मल्होत्रा ट्रस्ट (पंजी.) के सौजन्य से संपन्न हुआ। सेमिनार का आयोजन हाइब्रिड मोड (ऑफलाइन एवं ऑनलाइन) में किया गया। ऑफलाइन मोड* में कैथल, चंडीगढ़, मुलानाऔर अंबाला की कुल 6 टीमों ने भाग लिया, प्रत्येक में दो प्रतिभागी थे। जबकि *ऑनलाइन मोड* में हरियाणा के विभिन्न कॉलेजों के 43 छात्रों ने सहभागिता की। ऑनलाइन सत्र शाम 6:30 बजे समाप्त हुआ, और परिणाम की घोषणा आज की गई। प्रतिभागियों को ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों श्रेणियों* में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर नकद पुरस्कार प्रदान किए गए।
ऑनलाइन मोड के विजेता:
*प्रथम पुरस्कार*: अलंकृता त्यागी एवं अनुराधा – जी.वी.एम. गर्ल्स कॉलेज, सोनीपत
*द्वितीय पुरस्कार*: कुमुद एवं अंजलि – के.एल.पी. कॉलेज, रेवाड़ी
*तृतीय पुरस्कार*: महक – एस.जी.टी. कॉलेज, गुरुग्राम
ऑफलाइन मोड के विजेताओं* की घोषणा इस प्रकार है:
*प्रथम पुरस्कार*: आई जी एम एम वी कैथल से खुशी
*द्वितीय पुरस्कार*: — अल्लिश एस डी कॉलेज अंबाला केंट
*तृतीय पुरस्कार*: हनी ढल , आई जी एम एम वी कैथल
*प्रोत्साहन पुरस्कार*: रमणीक कौर मारकंडा नेशनल कॉलेज शाहाबाद
सभी विजेताओं को *नकद पुरस्कार प्रदान किए गए*, जो ब्रहस्पतिवार को उनके खातों में स्थानांतरित कर दिए जाएंगे। सेमिनार में *कुल 108 विद्यार्थियों* ने दर्शक के रूप में भाग लिया। प्रो. डॉ. विनय कुमार मल्होत्रा, ट्रस्ट के अध्यक्ष ने कहा कि यह आयोजन अत्यंत सफल रहा एवं छात्रों का ज्ञान प्रशंसनीय था। कॉलेज के प्राचार्य **डॉ. रोहित दत्त* ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन छात्रों को अपने विषय, विशेषकर राजनीति विज्ञान में व्यवहारिक ज्ञान प्राप्त करने का उत्तम अवसर प्रदान करते हैं। विभागाध्यक्ष ने कहा कि विभाग छात्रों को व्यवहारिक मंच प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। आयोजन सचिव *डॉ. तृप्ति शर्मा* ने कहा कि छात्रों में प्रतिस्पर्धा की भावना स्पष्ट रूप से परिलक्षित हो रही थी। सेमिनार का प्रत्येक दायित्व कॉलेज के छात्रों द्वारा निभाया गया, क्योंकि यह आयोजन पूर्णतः छात्रों का था। उन्होंने प्राचार्य और विभागाध्यक्ष के साथ विभाग के सभी शिक्षकों – *डॉ. राकेश, डॉ. सरोज एवं श्री लवप्रीत* का सहयोग एवं मार्गदर्शन हेतु आभार व्यक्त किया