ambala today news प्रदेश में 104 राजकीय स्कूलों को आदर्श संस्कृति स्कूल के रूप में विकसित किया जाएगा: मुख्यमंत्री मनोहर लाल

चण्डीगढ़(अम्बाला कवरेज) हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि शिक्षा में गुणात्मक सुधार के उद्देश्य से प्रदेश में 104 राजकीय स्कूलों को आदर्श संस्कृति स्कूल के रूप में विकसित किया जाएगा। वर्तमान में राज्य में 22 आदर्श संस्कृति स्कूल हैं। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, बल्लभगढ़ का उदघाटन करने उपरांत वहां उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने  बल्लभगढ़ स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में नया भवन बनाने तथा सेक्टर-3 स्थित राजकीय स्कूल को आदर्श संस्कृति स्कूल बनाने की घोषणा भी की। इसके अतिरिक्त, मुख्यमंत्री ने बल्लभगढ़ में तीन परियोजनाओं का उदघाटन भी किया, जिसमें 6.20 करोड़ रुपए की लागत से बने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के तीन मंजिला नए भवन, गांव चंदावली में 24.94 लाख रुपये से निर्मित प्रवेश द्वार और 24.60 लाख रुपए की लागत से बनाए गये पार्क का उदघाटन शामिल है। उन्होंने पार्क में पौधारोपण भी किया। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि सरकार की ओर से स्कूलों में मजबूत इंस्फ्रास्ट्रक्चर विकसित कर उनमें सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं। सरकार पांच बिन्दुओं पर पूरी एकाग्रता से कार्य कर रही है, जिसमें शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा, स्वावलंबन-रोजगार व स्वाभिमान शामिल हैं। उन्होंने कहा कि सरकार स्कूलों में अच्छा स्टाफ व अन्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने पर बल दे रही है ताकि बच्चों को बेहतर शिक्षा मिल सके।

ambala today news पढ़िए खबर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने क्यो कहा कि पंचायती राज संस्थानों को 73वें संविधान संशोधन के अनुसार जितना सशक्त किया जाना चाहिए था, उतना हरियाणा में हुआ नहीं

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि सरकार प्रदेश में परिवार पहचान पत्र का डाटा तैयार कर रही है। इसमें प्रदेश के सभी परिवारों की शैक्षणिक योग्यता, आमदनी तथा सभी अन्य सामाजिक मूल्यांकन शामिल हैं। उन्होंने कहा कि सरकारी योजनाओं में भ्रष्टाचार पर रोक लगाने तथा योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए परिवार पहचान पत्र काफी कारगर सिद्ध होगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार वर्ष 2020 को ‘सुशासन संकल्प वर्ष’ के रूप में मना रही है। सरकार प्रदेश में हर प्रकार से भ्रष्टाचार मुक्त व्यवस्था कायम करना चाहती है। इसके अलावा, प्रदेश में पांच से 15 वर्ष की आयु वर्ग के ऐसे बच्चों का रिकार्ड तैयार किया जाएगा, जो शिक्षा से वंचित हैं ताकि उनकी शिक्षा का प्रबंध किया जाएगा। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि कोविड-19 महामारी पूरे विश्व के सामने एक नई चुनौती लेकर आई है। हम इस चुनौती का पूरी मुस्तैदी से सामना कर रहे हैं। धीरे-धीरे लोगों ने अपनी जीवनशैली में बदलाव लाना शुरू कर दिया। हर क्षेत्र में प्रौद्योगिकी का उपयोग बढ़ा है। बच्चे ऑनलाइन शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं और स्कूलों में स्मार्ट क्लास रूम बनाए जा रहे हैं। ‘किसान मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल’ पर अपनी फसल का विवरण दे रहे हैं। जमीन की ऑनलाइन रजिस्ट्री होने से पारदर्शिता आई और बिचौलिया व्यवस्था पर रोक लगी है। जमीन का सारा डाटा आनलाइन किया जा रहा है।

ambala today news पढ़िए खबर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने क्यू कहा कि भविष्य में किसी भी समय मास्क चालान की राशि 500 रुपये से बढ़ाकर 1000 रुपये कर दी जाएगी

इस अवसर पर केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री श्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि ‘सबका साथ-सबका विकास’ की नीति के तहत हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेश में भ्रष्टाचार मुक्त ईमानदार सरकार दी है। बिजली, शिक्षा, सडक़ें, स्ट्रीट लाइट सहित अनेक विकास कार्य तेजी से पूरे किए जा रहे हैं। लड़कियों के लिए अलग से कॉलेज खोले जा रहे हैं ताकि उन्हें शिक्षा प्राप्त करने के लिए अधिक दूर न जाने पड़े। गांवों में 24 घंटे बिजली देने का काम किया जा रहा है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी दुनिया में भारत को और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भारत में हरियाणा को दूसरों के मुकाबले काफी आगे लाए हैं। परिवहन तथा खनन मंत्री श्री मूलचंद शर्मा ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने व अन्य विशिष्ट व्यक्तियों का स्वागत करते हुए कहा कि स्कूल के लिए नये भवन का उदघाटन करके मुख्यमंत्री ने इस क्षेत्र को नई सौगात दी है। नया भवन बनने से बच्चों को काफी सहूलियत होगी। इस स्कूल में स्मार्ट क्लास रूम भी बनाया गया है। उन्होंने कहा कि शिक्षित हरियाणा परियोजना के तहत बच्चों को आनॅलाइन शिक्षा उपलब्ध करवाई जा रही है। इस अवसर पर उन्होंने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने को स्मृति चिह्नï भी भेंट किया। इस अवसर पर बडख़ल की विधायक श्रीमती सीमा त्रिखा, तिगावं के विधायक श्री राजेश नागर, फरीदाबाद के विधायक श्री नरेन्द्र गुप्ता, पृथला के विधायक श्री नयनपाल रावत तथा मुख्यमंत्री के राजनीतिक सचिव श्री अजय गौड़ के अतिरिक्त अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

ambala today news हरियाणा सरकार ने जिला पालिका आयुक्तों के 20 नए पद सृजित किए

Leave a Comment

और पढ़ें