ambala coverage news: पीकेआर जैन पब्लिक स्कूल के एनएसएस वॉलिंटियर्स का बेहतरीन प्रदर्शन

अमित कुमार
अंबाला कवरेज @ अंबाला।  पीकेआर जैन पब्लिक स्कूल के एनएसएस वॉलिंटियर्स को  डिस्ट्रिक्ट लेवल एनएसएस कैंप में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रशस्ति पत्र बांटे गए। पीकेआर जैन पब्लिक स्कूल की एनएसएस इकाई के 20 बच्चों ने जिला लेवल कैंप जो की मुरलीधर डी ए वी पब्लिक स्कूल में 31 जनवरी से 6 फरवरी 2025 तक लगाया गया,में बेहतर प्रदर्शन किया ।जिसमें रवनीत कौर ने वाद विवाद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल किया ।सामूहिक गायन में स्कूल ने डिस्ट्रिक्ट लेवल पर प्रथम स्थान हासिल किया। एवं सफाई प्रतियोगिता में स्कूल को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ । प्रधानाचार्य श्रीमती नीरू शर्मा ने सभी इस कैंप में भाग लेने वाले वॉलिंटियर्स को प्रशस्ति पत्र वितरित किए ।  एन एस एस ऑफिसर श्री वरुण जैन को  डिस्ट्रिक्ट लेवल कैंप में अपनी श्रेष्ठ सेवाएं देने के लिए स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय के प्रधान श्री धर्मपाल जैन एवं  प्रधानाचार्या  श्रीमती नीरू शर्मा ने बच्चों को इस अवसर पर प्रोत्साहित किया और ऐसे ही विभिन्न कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए उनकी प्रशंसा करते हुए उन्हें इसी प्रकार समाज के हित के लिए कार्य करने की प्रेरणा दी ।
edited by alka rajput

Leave a Comment

और पढ़ें