अमित कुमार
अंबाला कवरेज @ अंबाला । जिला बार एसोसिएशन, जगाधरी के सभागार (बार रूम) में कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री, पशुपालन एवं डेयरी तथा मत्स्य पालन विभाग, हरियाणा सरकार श्याम सिंह राणा के सम्मान में एक भव्य स्वागत सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विधायक यमुनानगर घनश्याम दास अरोड़ा, भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश सपरा, भाजपा वरिष्ठ नेता रामनिवास गर्ग भी उपस्थित रहे।
कृषि मंत्री के आगमन पर जिला बार एसोसिएशन अध्यक्ष विक्रांत सिंह चौहान तथा संपूर्ण कार्यकारिणी द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट कर हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम में अनेक वक्ताओं ने अपने विचार प्रस्तुत किए। विशेष रूप से एक राष्ट्र -एक चुनाव अभियान, जिसे भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रोत्साहित किया जा रहा है, उस पर भी चर्चा हुई। इस विषय का समर्थन करते हुए बार एसोसिएशन के अध्यक्ष विक्रांत सिंह चौहान ने कृषि मंत्री को समर्थन पत्र सौंपा, अपने प्रेरणादायक अभिभाषण में कृषि मंत्री ने बार कार्यकारिणी एवं सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया, कार्यक्रम की सराहना की तथा देश में हो रहे विकास कार्यों की जानकारी साझा की। इस शुभ अवसर पर उन्होंने जिला बार एसोसिएशन, जगाधरी को 21 लाख की अनुदान राशि देने की घोषणा की। कार्यक्रम के अंत में कृषि मंत्री को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन बार एसोसिएशन के महासचिव विशाल गर्ग अग्रवाल द्वारा कुशलतापूर्वक किया गया।
इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष बी.एस. चौहान, पूर्व अध्यक्ष राम कुमार रादौरी, उपाध्यक्ष सोनिया रोहिल्ला, सह-सचिव शुभम गौतम, पूर्व अध्यक्ष विजय कुमार गौतम, पूर्व अध्यक्ष प्रदीप कुमार राठौर, अनिल अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष ब्रिजेश प्रताप, प्रमोद चौहान, भूपेन्द्र शाडिल्य, पूजा चौहान, सबीना, शिवानी ग्रोवर, प्रवीण राणा, विक्रम प्रताप, धर्मवीर सिंह चौहान, सुरेन्द्र प्रताप सिंह, पीयूष रोहिल्ला, श्याम चंद गर्ग, राजवर्धन राणा, नरेश खुराना, नितेश बंसल, दिनेश सिंह चौहान (अमादलपुर), कंबर भान मेहता, मांगे राम पंवार, धीरज गौतम तथा अन्य अनेक सम्माननीय अधिवक्तागण उपस्थित रहे।।
ambala coverage news : हरियाणा सरकार श्याम सिंह राणा के सम्मान में एक भव्य स्वागत सभा का आयोजन
