ambala coverage news जिला पुलिस यमुनानगर की बदमाशों से हुई मुठभेड़ में चार आरोपियों को किया गिरफ्तार। पकड़े गए बदमाश के तार बाबा गैंग से जुड़े

अंबाला कवरेज @ यमुनानगर –डीएसपी राजेश कुमार ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र सिंह भौरिया ने जिला पुलिस को अपराध व अपराधियों पर नकेल कसने के सख्त निर्देश दिए हुए हैं। इन्हीं निर्देशों के तहत कार्यवाही करते हुए जिला के थाना थाना छप्पर पुलिस टीम व पंचतीर्थी पुलिस चौकी की टीम ने वीरवार को गांव हरनौल में हुई मुठभेड़ में चार आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पकड़े गए बदमाश बाबा गैंग से जुड़े हैं। इनमें बाबा गैंग का मुखिया जसबीर सिंह भी पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। पूछताछ में सामने आया कि यह बदमाश किसी को वारदात को अंजाम देने के लिए यहां पर आए हुए थे। आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर कोर्ट में पेश कर डिमांड पर दिया गया है।

ambala coverage 04 july 2025

डीएसपी राजेश कुमार ने बताया कि वीरवार शाम को यमुनानगर के हरनोल गांव के पास पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई थी। बदमाश एक उत्तराखंड नंबर (UK07-AR 8715) की इंडेवर गाड़ी में सवार थे, जिस पर BJP का झंडा लगा था। पुलिस की नाकाबंदी देखकर बदमाशों ने गाड़ी भगाई और गन्ने के खेतों में छिप गए थे। मुठभेड़ के बाद पुलिस ने गाड़ी जब्त की, जिसमें से हथियार बरामद हुए। चार बदमाशों को हिरासत में लिया गया था, जबकि तीन फरार हो गए। फरार बदमाशों की तलाश के लिए ड्रोन का सहारा लिया गया था। फरार हुए बदमाशों की पहचान हो चुकी है उन्हें भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। डीएसपी ने बताया कि पकड़े गए बदमाशों में उत्तराखंड के जिला हरिद्वार के गांव मुंडलाना निवासी जसबीर, जिला हरिद्वार के कस्बा लंढौरा निवासी शाह मोहम्मद, भगवानपुर निवासी 17 वर्षीय किशोर व उत्तर प्रदेश के जिला सहारनपुर के गांव मझोल निवासी शिवम हैं। इनके दो साथी फरार हैं। पकड़े गए बदमाश जसबीर सिंह पर गैंगस्टर एक्ट, हत्या का प्रयास सहित 14 केस दर्ज हैं। शिवम पर चार केस हत्या का प्रयास व आर्म्स एक्ट के दर्ज हैं। इन बदमाशों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया है। बदमाशों से आगे पूछताछ की जा रही है। बदमाशों से एक देसी कट्टा व चार कारतूस मिले हैं।

Leave a Comment

और पढ़ें