रविवार को मिले 15 नए केस, पढ़िए किस एरिया में मिले कोरोना पॉजिटिव

8 positive cases found again in Ambala on Wednesday

अंबाला (विनय भोला)। अंबाला में लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है और अब कोरोना जैसी महामारी के खिलाफ मिलकर ही लड़ा सकता है। इसके लिए हर व्यक्ति का दायित्व बनता है कि वह सरकार द्वारा जारी किए गए आदेशों की पालना करे और मॉस्क लगाकर घर से निकले। फिलहाल लगातार बढ़ रहे मरीजों में अधिकतर लोेगों की संपर्क हिस्ट्री है और कुछ लोग बाहर से आए हैं। अंबाला में रविवार को मिले 15 कोरोना पॉजिटिव मरीजों के बाद अंबाला में कुल मरीजों की संख्या 183 हो गई है।
जुटाए तथ्यों की बात करें तो रविवार को अंबाला में एक बार फिर 15 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, जबकि 16वां अन्य मरीज यमुनानगर का बताया जा रहा है। रविवार को मिले कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से 10 मरीज अंबाला कैंट के हैं, जिसमें से 6 मरीज अंबाला कैंट शास्त्री कालोनी के मिले पहले मरीजों की हिस्ट्री से हैं। डिप्टी सीएमओ संजीव सिंगला के अनुसार 6 शास्त्री कालोनी, एक रामबाग रोड, एक लालकुर्ती, एक राम किशन कालोनी व एक अन्य गणेश विहार का है। इसी तरह अंबाला शहर से मिलने वाले मरीजों में एक इंद्र नगर अंबाला शहर और दूसराम मरीज विराट नगर अंबाला शहर का है। जबकि एक अन्य मरीज काला अंब का है। वहीं 16वां मरीज यमुनानगर के सढौरा का पॉजिटिव आया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जहां से मरीज मिल रहे हैं वह पर एरिया को सील कर दिया है और लोगों से आग्रह किया है वह मॉस्क लगाकर निकले और सरकार द्वारा जारी किए गए नियमों का सख्ती से पालना करें।

Leave a Comment

और पढ़ें