चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने 17 सितम्बर भगवान विश्वकर्मा जंयती, जिसे राजकीय श्रमिक दिवस के रूप में मनाया जाता है, के अवसर पर प्रदेशवासियों तथा श्रमिक बंधुओं को बधाई व शुभकामनाएं दी हैं । मुख्यमंत्री ने श्रमिकों से आह्वान किया है कि वैश्विक महामारी कोविड -19 से उत्पन्न स्थिति के दृष्टिगत भगवान विश्वकर्मा जंयती को आपसी भाईचारा, पारस्परिक प्रेम , सामाजिक सौहार्द एवं शांतिपूर्ण सद्भाव से सादगीपूर्ण ढंग से मनायें ।
उप मुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला, जिनके पास श्रम और रोजगार विभाग का कार्यभार भी है, ने भी इस अवसर पर शुभकामनाएं दी और कहा कि श्रमिक राज्य के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते हैं। जारी एक संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा कि उद्योगों के महत्व को देखते हुए राज्य सरकार ने श्रमिकों के उत्थान लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं संचालित की हैं । प्रदेश में श्रमिकों की मेहनत के कारण औद्योगिक निवेश का बेहतर माहौल बना है । उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी के चलते हरियाणा सरकार द्वारा घोषित वितीय पैकेज के अनुसार , हरियाणा भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा 30 मार्च 2020 से 3,50,621 निर्माण श्रमिकों के परिवारों को निर्वाह सहायता के रूप में प्रति सप्ताह 1000 रूपये की पांच किश्तें , कुल पांच हजार रूपये सीधे उनके बैंक खातों में उपलब्ध करवायें गये । बोर्ड द्वारा इस मद में 154 करोड रूपये वितरित किये जा चुके हैं । इसके अतिरिक्त सिलिकोसिस रोग से पीडित श्रमिकों के कल्याण हेतु ‘ हरियाणा सिलिकोसिस पुनर्वास नीति , 2017 ” लागू की गई है जिसके तहत सिलिकोसिस रोग से पीडित श्रमिकों एवं उनके परिवारों के कल्याण हेतु 8 योजनाएं चलाई जा रही हैं । ambala today news प्रदेश में श्रमिकों की मेहनत के कारण औद्योगिक निवेश का बेहतर माहौल बना
उन्होंने प्रदेश के सभी शिल्पकारों , दस्तकारों , कामगारों को आह्वान किया है कि वे राज्य के विकास में सक्रिय भागीदारी निभाने का संकल्प लें । उन्होने तकनीकी विशेषज्ञों को आह्वान किया है कि प्रतिस्पर्धा के इस युग में अपने हुनर एवं कौशल का भरपूर प्रदर्शन करते हुए मानकों के अनुरूप निर्माण कार्य कर हरियाणा के विकास में योगदान दें । उप मुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हरियाणा सरकार के अथक प्रयासों से हरियाणा श्रम कल्याण बोर्ड तथा हरियाणा भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के माध्यम से श्रमिकों एवं उनके आश्रितों को कमश: 25 तथा 22 विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं से लाभान्वित किया जा रहा है । श्रमिकों के परिवार में बच्चे के जन्म से लेकर श्रमिक के जीवनकाल तथा इसके बाद भी उसके परिवार के निर्वाहन हेतु वित्तीय सहायता अनेक योजनाओं के तहत प्रदान की जाती है जिनमें से प्रमुख योजनाओं के रूप में मातृत्व के लिए , शिक्षा के लिए वित्तीय सहायता , बच्चों की शादी के अवसर पर 51 हजार रूपये कन्यादान एवं 21 हजार रूपये शगुन के रूप में प्रदान किये जा रहे हैं । सामाजिक सुरक्षा के अंतर्गत 5 लाख रूपये अनुदान की राशि मृतक श्रमिकों के आश्रितों को प्रदान की जा रही है। इसके अतिरिक्त श्रम विभाग , हरियाणा द्वारा प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना तथा प्रधानमंत्री लघु व्यापारी मानधन योजना का संचालन किया जा रहा है । जिनमें कामगारों / लघु व्यापारियों को 60 वर्ष की आयु पूर्ण होने पर 3000 रूपये मासिक पैंशन प्रदान का प्रावधान किया गया है । ambala today news प्रदेश में श्रमिकों की मेहनत के कारण औद्योगिक निवेश का बेहतर माहौल बना