ambala today news अफगानी छात्रों के पहले बैच की डिग्री पूरी, चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के माहौल को लेकर कही यह बड़ी बात

चंडीगढ़- चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार में पढऩे आए अफगानिस्तान के छात्रों के पहले बैच की स्नातकोत्तर की डिग्री पूरी होने पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर समर सिंह ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। प्रोफेसर समर सिंह ने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे अपनी डिग्री के दौरान विश्वविद्यालय से अर्जित ज्ञान को अपने देश में किसानों की भलाई के लिए अधिक से अधिक प्रयोग करें और अपने अनुभवों को अपने देश के विद्यार्थियों से भी सांझा करें। साथ ही उच्च शिक्षा के लिए इस विश्वविद्यालय में दाखिले के लिए भी प्रेरित करें।  ambala today news अफगानी छात्रों के पहले बैच की डिग्री पूरी, चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के माहौल को लेकर कही यह बड़ी बात

ambala today news राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने राज्य के खिलाडिय़ों को लेकर दिया बड़ा ब्यान

 

 

इस दौरान विद्यार्थियों ने भी अपने अनुभव सांझा करते हुए बताया कि उन्हें विश्वविद्यालय का माहौल बहुत ही अच्छा लगा और विद्यार्थियों, प्राध्यापकों व अन्य लोगों का व्यवहार काबिलेतारीफ है जिसके चलते उन्हें अपने परिवार जैसा माहौल मिला है। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय में शिक्षण, शोध व विस्तार की सुविधाएं विश्वस्तरीय विश्वविद्यालयों की तर्ज पर उपलब्ध हैं। कोरोना महामारी के चलते कठिन परिस्थितियों में भी विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा उनका भरपूर सहयोग किया गया।  विश्वविद्यालय की स्नातकोत्तर अधिष्ठाता व ग्रेन प्रोजेक्ट की नियंत्रण अधिकारी डॉ. आशा क्वात्रा ने बताया कि यह प्रोजेक्ट अमेरिका की मिशीगन स्टेट यूनिवर्सिटी के सहयोग से 2018 में चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार में शुरू हुआ था। अब तक स्नातकोत्तर और पीएचडी प्रोग्राम में कुल 14 अफगानी विद्यार्थियों का पंजीकरण हुआ है। ambala today news अफगानी छात्रों के पहले बैच की डिग्री पूरी, चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के माहौल को लेकर कही यह बड़ी बात

ambala today news पढ़िए खबर राज्यमंत्री ओमप्रकाश यादव ने क्यों कहा कि इस योजना को लेकर केंद्र सरकार को लिखेंगे पत्र

Leave a Comment

और पढ़ें