कोरोना को रोकने कीं दिशा में ठोस उपाय नहीं किए तो बेकाबू हो सकती है स्थिति : हिम्मत सिंह

कोरोना को रोकने कीं दिशा में ठोस उपाय नहीं किए तो बेकाबू हो सकती है स्थिति

अंबाला (सौरभ कपूर)। हरियाणा डेमोक्रेटिक फ्रंट के नेताओं हिम्मत सिंह और दलीप चावला बिट्टू ने अंबाला शहर के अग्रसेन चौक के निकट वर्कशाप के सामने बिजली बोर्ड यूनियन के सदस्यों को पीपीई किट बांटी। बिजली बोर्ड यूनियन के सदस्य ड्यूटी करते वक्त जनसंपर्क में आने के कारण कोरोना से बचाव के लिए सरकार की ओर से पीपीई किट न दिए जाने के कारण खतरों से खेल रहे थे। इस स्थिति को भांपते हुए हरियाणा डेमाक्रेटिक फ्रंट ने बिजली बोर्ड के मीटर रिडरों और अन्य फील्ड स्टाफ के लिए पीपीई किट देने का निर्णय लिया।

हिम्मत सिंह और दलीप चावला बिट्टू ने बताया कि इससे पूर्व हरियाणा डेमोक्रेटिक फ्रंट के संस्थापक निर्मल सिंह ने अंबाला छावनी के सभी राशन डिपो होल्डरों को पीपीई किट बांटकर इस अभियान की शुरूआत की थी। इस अवसर पर हरियाणा डेमोक्रेटिक फ्रंट की नेत्री चित्रा सरवारा के साथ साथ मनोज शर्मा, विनोद धीमान, राजीव गुगलानी, विशु पंडित, गौरव मिगलानी, कार्तिक, हैरी सिंह, देव, दविन्द्र, चानन सिंह, गुल्लू जी, अमन सिंह, गुलजार सिंह, संजय सेठी, सिद्धार्थ गुलाटी आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें