ambala today news हरियाणा के खिलाडियों के रक्त में ऐसा जोश है कि वे अपनी मेहनत के दम पर उच्च मुकाम हासिल कर सकते हैं:दुष्यंत चौटाला

चण्डीगढ़- हरियाणा के उपमुख्यमंत्री श्री दुष्यंत सिंह चौटाला ने खिलाडियों का आह्वान करते हुए कहा कि वे खेलों में हार-जीत को भुलाकर खेलों को खेल की भावना से खेलें तथा कभी भी हौंसला कम न होने दें। प्रदेश सरकार द्वारा हरियाणा दिवस को खेल दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। हरियाणा सरकार द्वारा कोविड काल के दौरान वर्ष 2021 में खेलो इंडिया प्रतियोगिता आयोजित करवाई जायेगी। उपमुख्यमंत्री दुष्यंत सिंह चौटाला  रोहतक में हरियाणा दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित खेल प्रतियोगिता का विधिवत रूप से शुभारंभ करने के उपरांत उपस्थित खिलाडियों को संबोधित कर रहे थे।  उपमुख्यमंत्री ने खिलाडियों व उपस्थितगण को राष्ट्रीय एकता की शपथ भी दिलवाई। इससे पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत सिंह चैटाला को खेल विभाग की ओर से बैज लगाया गया तथा खेल कैप भेंट की गई।  कार्यक्रम के मुख्यातिथि श्री दुष्यंत  चौटाला ने अपने संबोधन में हरियाणा दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि सभी खिलाड़ी अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर खेलों में प्रदेश व देश का नाम रोशन करने के लिए कड़ी मेहनत करें। उन्होंने कहा कि खेलों में नई ऊंचाई छूने तथा प्रदेश को विकास की ओर अग्रसर करने में सभी अपना पूर्ण योगदान दें।  ambala today news हरियाणा के खिलाडियों के रक्त में ऐसा जोश है कि वे अपनी मेहनत के दम पर उच्च मुकाम हासिल कर सकते हैं:दुष्यंत चौटाला

ambala today news अब शहर के प्रत्येक वार्ड में 2 की बजाए  4 टिप्परों की सेवाएं रहेंगी, 40 नए टिप्परों व 2 जेसीबी को हरी झण्ड़ी दिखा किया रवाना

उन्होंने कहा कि हरियाणा के खिलाडियों के रक्त में ऐसा जोश है कि वे अपनी मेहनत के दम पर उच्च मुकाम हासिल कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के खिलाडियों ने अन्तर्राष्ट्र्रीय प्रतियोगिताओं में देश व प्रदेश का नाम रोशन किया है तथा ओलम्पिक खेलों में भी प्रदेश के खिलाडियों ने 33 प्रतिशत मेडल प्राप्त किये हैं। उन्होंने खिलाडियों का आह्वान किया कि वे इस प्रतिशत को बढ़ाने के लिए दृढ़संकल्प होकर कड़ी मेहनत करें। प्रदेश सरकार द्वारा निर्णय लिया गया है कि खिलाडियों को खेल प्रतियोगिताओं की तैयारी के लिए भी राशि उपलब्ध करवाई जायेगी ताकि वे अच्छा प्रशिक्षण प्राप्त कर सकें।  उपमुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा खेल नीति के तहत खिलाडियों को अनेक सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं। प्रदेश सरकार ने निर्णय लिया है कि आगामी एक वर्ष में प्रदेश में नये कोच भर्ती किये जायेंगे ताकि खिलाडियों को अच्छा प्रशिक्षण मिल  सके । प्रो कब्बडी लीग जैसी प्रतियोगिताओं के शुरू होने से खिलाडियों को सर्वश्रेष्ठ सुविधाएं मिल रही हैं। प्रदेश सरकार द्वारा ग्रामीण आंचल में खेल सुविधाएं मुहैया करवाते हुए ग्राम स्तर पर व्यायामशालाएं एवं मिनी स्टेडियम स्थापित करके इनमें आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई हैं। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय हॉकी टीम में शाहबाद के खिलाड़ी शामिल हैं जिन्होंने देश व प्रदेश का नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा क सरकार द्वारा खिलाडियों को ज्यादा से ज्यादा रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए अनेक कदम उठाये गये हैं । उन्होंने कहा कि प्रथम गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल ने देश की छोटी-बड़ी रियासतों को देश में मिलाकर देश का एकीकरण करने में महत्त्वपूर्ण योगदान दिया। उन्होंने उपस्थितगण को देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने तथा देश को मजबूत करने के लिए हरसंभव योगदान देने की शपथ भी दिलवाई।  उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार ने खेल प्रतियोगिता के मुख्यातिथि प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला, मेयर मनमोहन गोयल तथा अन्य उपस्थितगण का स्वागत करते हुए कहा कि हरियाणा दिवस के अवसर पर खेल प्रतियोगिता का आयोजन खेलों को बढ़ावा देने के लिए किया गया है।  इस अवसर पर रोहतक के मेयर मनमोहन गोयल, नगर निगम आयुक्त प्रदीप गोदारा, उपमंडलाधीश राकेश कुमार सैनी, नगराधीश सुरेंद्र सिंह, पुलिस उपाधीक्षक महेश कुमार, जेजेपी पार्टी के जिलाध्यक्ष बलवान सुहाग,व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। ambala today news हरियाणा के खिलाडियों के रक्त में ऐसा जोश है कि वे अपनी मेहनत के दम पर उच्च मुकाम हासिल कर सकते हैं:दुष्यंत चौटाला

ambala today news पढ़िए खबर: किस लिए राज्य सरकार की तरफ से एक मुश्त पांच लाख रुपए की राशि देने का प्रावधान पहली बार किया

Leave a Comment

और पढ़ें