आपके घर के पास कोई भी व्यक्ति आया दूसरे राज्य, जिले से तो इन नंबरों पर करें संपर्क

dc

अम्बाला।उपायुक्त अशोक कुमार शर्मा ने बताया कि जिला में स्वास्थ्य विभाग की मोबाईल टीमों द्वारा अलग-अलग स्थानों पर जाकर व्यक्तियों का निरंतर चैकअप किया जा रहा है। कोरोना से संबंधित पॉजिटिव केस सामने आने से टेस्टिंग और ट्रेसिंग पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग की टीमें सक्रियता से कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की हिदायतों की पालना करके एवं जागरूकता के द्वारा ही कोविड-19 पर विजय प्राप्त की जा सकती है।
उन्होंने लोगों को सचेत करते हुए कहा कि वे सरकार एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा बताई गई हिदायतों एवं सावधानियों का पालन करे। बेवजह घर से बाहर न घूमें। अगर बाजार भी कुछ खरीदारी करने जाना है तो घर का एक ही व्यस्क सदस्य जाए। उन्होंने कहा कि कोरोना के इस संकट काल में लोगों को एक बात ध्यान रखनी चाहिए कि अगर वे सतर्क रहेगें तो सुरक्षित रहेगें। उन्होंने कहा कि कोविड-19 को हलके में लेने की बिल्कुल भी भूल न करें। एक-दूसरें से दो गज की दूरी बनाकर रखें यानि सोशल डिस्टेंसिगं के नियमों का पालन करें, फेस मास्क लगायें। साबुन एवं पानी से हाथ 20 सैकण्ड तक अच्छी प्रकार से धोएं या सेनिटाईजर का प्रयोग करें। आंख, नाक, मुहं को छुने से बचे, अनावश्यक यात्रा न करें, इम्यूनिटी बढाने के प्रयास करें, भीड़-भाड़ वाली जगहों से दूर रहे।
उन्होंने कहा कि जो लोग दूसरें प्रदेशों एवं शहरों से आ रहे है, उन्हें घर में ही क्वारंटीन किया जा रहा है और उनके स्वास्थ्य की जांच की जा रही है और उनकी टेस्टिंग भी करवाई जा रही है। उन्होंने कहा कि उन्हें अगर किसी ऐसे व्यक्ति के बारें में पता चले जोकि बाहर से आया है और अपने आने की सूचना उसने प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग को नहीं दी है तो उसकी सूचना दे। सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है एवं सार्वजनिक स्थानों पर थूकनें पर प्रतिबंध लगाया गया है। इन नियमों की अवहेलना करने पर 500 रूपये का जुर्माना होगा। बुजुर्ग व्यक्ति, बीमार लोग, गर्भवती महिलाएं और 10 वर्ष से कम आयु के बच्चें स्वास्थ्य कारणों को छोडकऱ बिल्कुल भी घर से बाहर न निकलें। स्वास्थ्य विभाग द्वारा कन्टेनमेट जोन में डोर टू डोर जाकर सर्वे किया जा रहा है। इम्यूनिटी बढाने के लिए आयुर्वैदिक एवं होम्योपैथी दवाईयां दी जा रही है।
बॉक्स:- उन्होंने बताया कि बाहर से आने वाले लोगों की सूचना समय रहते मिल सके इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा कंट्रोल रूम भी स्थापित किए गये हैं जिसके तहत अम्बाला शहर का कन्ट्रोल रूम एसडीएम ऑफिस अम्बाला में स्थापित किया गया हैं। जिसका नम्बर-0171-2530350, अम्बाला छावनी का कन्ट्रोल रूम नम्बर- 0171-2600777, बराड़ा का कन्ट्रोल रूम नम्बर-01731-286711 व नारायणगढ़ का कन्ट्रोल रूम नम्बर-01734-284008, नगराधीश का कन्ट्रोल रूम नम्बर- 0171-2530400 हैं। सभी कन्ट्रोल रूम संम्बधिंत एसडीएम कार्यालय में स्थापित हैं।
बॉक्स:- कोरोना संक्रमण के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग की हैल्पलाईन नम्बर 108, 7027846102, नागरिक अस्पताल के दूरभाष नम्बर 9315433948, अम्बाला छावनी के लिए 7988655117, नारायणगढ अस्पताल के लिए 9466111770, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मुलाना के लिए 8607071577, बराड़ा के लिए 8053280287, शहजादपुर के लिए 9416494520, सीएचसी चौडमस्तपुर के लिए 9068039522 जारी किया गया है।

Leave a Comment

और पढ़ें