अंबाला (निखिल सोबती)। बारिश के सीजन को देखते हुए गुडगुड़िया नाले सहित सभी नालों की सफाई और गाद निकालने का कार्य तुरन्त प्रभाव से प्रभावी रूप से पूरा किया जाना चाहिए। इस विषय को लेकर यदि कोई अधिकारी लापरवाही बरतता है तो वह स्वयं जिम्मेदार होगा। ये निर्देश डीसी अशोक कुमार शर्मा ने गुडगुड़िया नाले सहित किंगफिशर और जंडली पुल के पास से गुजरने वाले नालों के निरीक्षण करते हुए मौके पर उपस्थित संबधिंत अधिकारियों को दिए। डीसी ने कहा कि बारिश के मौसम में जल भराव के कारण किसी भी बस्ती में कहीं भी लोगों को परेशानी नहीं आनी चाहिए। इस विषय को लेकर गम्भीरता से काम करने की जरूरत हैं। इस दौरान उपस्थित एनएच के अधिकारी विनोद गर्ग को डीसी ने निर्देश दिए कि वे उनके क्षेत्र में पड़ने वाले संबधिंत सभी नालों की सफाई और गाद निकालने का कार्य शीघ्रता से करें। उन्होंने यह भी कहा कि पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों के साथ तालमेल बनाकर कार्य को कार्य रूप में परिणत किया जाए। एनएच के अधिकारी ने बताया कि पानी की निकासी के लिए तथा जल भराव को व्यवस्थित करने के दृष्टिगत निर्धारित स्थानों पर वॉटर रिचार्जिंग के लिए बोर करवाए गए हैं। अपने क्षेत्र में कार्य पूरा कर लिया गया हैं। मौके पर उपस्थित रेलवे विभाग के तकनीकी अधिकारी ओपी कुन्तल को डीसी ने निर्देश दिए कि वे गुडगुड़िया नाले में सफाई तथा गाद निकालने का कार्य सही तरीके से करवाएं, जहां पर जलखुम्बी इत्यादि उगी हुई है उसको भी पड़वाया जाए। इस पर तकनीकी अधिकारी ओपी कुन्तल ने गुडगुड़िया नाले में चल रही जेसीबी और काम कर रहे मजदूरों को दिखाते हुए डीसी को बताया कि यह कार्य कई दिनों से चल रहा हैं और शीघ्र ही पूरा कर लिया जाएगा। डीसी ने मौके पर उपस्थित सिंचाई विभाग के अधिक्षक अभियन्ता वीके काम्बोज और प्रवीण गुप्ता को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि शॉर्ट टर्म और मीडियम टर्म के कार्यो को निर्धारित समय अवधि में पूरा करवाएं। डीसी ने निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को यह भी कहा कि आम जन की बरसात के सीजन में जल भराव की समस्या रहती है, इसलिए संबन्धित विभाग के अधिकारी बेहतर समन्वय के साथ-साथ जहां उनके क्षेत्रों में नाले व ड्रेनें हैं, उनकी सफाई प्राथमिकता के आधार पर करवाना सुनिश्चित करें। इतना ही नहीं संबधिंत विभाग जो भी कार्य करते है उसकी रिपोर्ट तुरन्त प्रभाव से डीसी कार्यालय को भेजी जाए।
- Home
- / Editor’s Picks, Haryana, Main Story