ambala today news: अंबाला में हत्या के मामले में उलझा पार्षद पति, हमले में एक की हुई मौत एक पीजीआई रैफर

अंबाला (अंबाला करवेज)। अंबाला शहर में गोवर्धन नगर में हुए झगड़े में एक युवक की मौत हो गई, जबकि एक की गंभीर हालात को देखते हुए पीजीआई रैफर कर दिया गया है। सूचना मिलने की बलदेव नगर पुलिस सिविल अस्पताल पहुंची और वहां पर मौजूद तनाव को देखते हुए पुलिस सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। फिलहाल इस मामले में असमय मौत का शिकार हुए युवक के परिजनों ने वार्ड 14 पार्षद रुबी के पति पर हत्या के आरोप लगाए हैं, फिलहाल इस संबंध में पुलिस को शिकायत भी सौंपी गई। यह कहने में कोई गुरेज नहीं कि हत्या के मामले में पार्षद पति उलझ गए हैं और आने वाले दिनों में परेशानियां बढ़ सकती हैं। जिक्र करना जरूरी है कि इस वार्ड में मॉडल टाउन का एरिया आता है।

ambala today news: स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने बंसत पंचमी पर समर्थकों से साथ उठाया पतंग

जुटाए तथ्यों की बात करें तो गोर्वधन नगर में हुए झगड़े में वहां के रहने वाले अरुण कुमार की मौत हो चुकी है तो वहीं दूसरी तरफ एक गंभीर रुप से घायल है, जिसकी हालात को देखते हुए पीजीआई रैफर कर दिया गया है। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि सुअर को लेकर विवाद हुआ और बाद में झगड़ा बढ़ गया और आरोप है कि पार्षद रुबी सहोता के पति संदीप व अन्य ने हमला कर दिया, जिसमें 27 वर्षीय अरुण की मौत हो गई, जबकि अन्य घायल हो गए। वहीं चर्चाएं यह भी रही है कि पार्षद रुबी के परिवार के लोग भी घायल हुए हैं, लेकिन अभी तक यह सामने नहीं आया कि आखिर वह कहां पर दाखिल हैं और किसे कितनी चोट लगी है। फिलहाल असमय मौत का शिकार हुए अरुण के परिजनों की शिकायत में पार्षद रुबी के पति संदीप पर हत्या के आरोप लगाए हैं। फिलहाल पुलिस इस मामले में शिकायत के आधार पर कार्रवाई कर रही है। वहीं एसएचओ बलदेव नगर हमीर सिंह ने बताया कि परिजनों के बयान दर्ज कर लिए गए हैं और इस मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी।
ambala today news: बसंत पंचमी पर सरस्वती पूजा में शामिल हुई मेयर शक्तिरानी शर्मा, किया पूजन

Leave a Comment

और पढ़ें