गलवान घाटी में शहीए हुए सैनिकों की शहादत को अंबाला कांग्रेस ने किया सलाम

Ambala Congress salutes martyrdom of martyred soldiers in Galvan Valley

अंबाला (सौरभ कपूर)। गलवान घाटी में शहीद हुए सैनिकों की शहादत पर अंबाला कांग्रेस ने उनकी वीरता को सलाम किया है। इन वीरों को श्रद्धांजलि देने के लिए राष्ट्रीय कांग्रेस ने शुक्रवार का दिन शहीदों को सलाम दिवस के रूप में मनाने का फैसला किया था। यहां भी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा के आदेश पर कांग्रेसियों ने मोमबत्तियां जलाकर वीर सैनिकों को सच्ची श्रद्धाजंलि दी। इससे पहले नाहन हाउस में संविधान निर्माता व भारत रत्न बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेड़कर की प्रतिमा पर पूर्व संसदीय सचिव रामकिशन गुज्जर एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष एडवोकेट रोहित जैन ने माल्यार्पण किया था।

पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी सैलजा के राजनीतिक सलाहकर रामकिशन गुज्जर ने केंद्र सरकार की नीति में नियत अंतर होने की बात कही। उन्होंने कहा कि लद्दाख की गलवान घाटी की रक्षा करते हुए हमारे 20 सैनिक लड़ते हुए शहीद हो गए। पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कह रहे हैं कि हमारी सीमा पूरी तरह सुरक्षित है। उसमें किसी ने घुसपैठ नहीं की है। पैंगोंग झील पर भी पिछले दो महीने से चीन का अवैध कब्जा है लेकिन इसे भी पीएम झूठ बोलकर देश की जनता को गुमराह कर रहे हैं। गुज्जर ने कहा कि कांग्रेस गलवान घाटी के शहीद सैनिकों को सच्चे दिल से नमन कर रही है। इसी वजह से शुक्रवार को पूरे देश में शहीदों को सलाम किया गया है।

प्रदेश कांग्रेस के कोषाध्यक्ष एडवोकेट रोहित जैन ने भारतीय जवानों की शहादत पर शोक जताते हुए कहा कि शहीदों को सलाम दिवस के माध्यम से कांग्रेस शहीद कर्नल बी संतोष बाबू और 16 बिहार रेजीमेंट के हमारे 20 बहादुर सैनिकों की बहादुरी को सलाम करती है। सभी सैनिकों की शहादत को नमन करते हुए जैन ने कहा कि हमारे सशस्त्र बलों के लिए हमारी एकजुटता को दोहराते हुए कांग्रेस भारत की सुरक्षा और क्षेत्रीय अखंडता से कभी कोई समझौता स्वीकार नहीं करेगी।

इस मौके पर वरिष्ठ नेता वरिंदर सोमा, महिला कांग्रेस अधयक्ष सूरज रश्मि शर्मा, वेणु सिगला अग्रवाल, परविंदर परी, बलविन्द्र पुनिया, तरुण चुघ, देवेन्द्र वर्मा, कुलदीप सिंह गुल्लू, हीरा लाल यादव, हरीश सासन, देवेंदर बजाज, सुधीर जायसवाल, सोनू राणा, पवन दीवान(ब्लाक अधयक्ष, शहजादपुर), गुरविंदर बेरखेड़ी( प्रधान, नारायणगड ब्लाक), राजवीर बधोली( पूर्व चेयरमैन, नारायणगढ़ मार्किट कमेटी), गुरमेल पंजेटो (पूर्व चेयरमैन, शहजादपुर मार्किट कमेटी), हरिंदर शर्मा राजू, संदीप नखरोली (मेंबर ब्लाक समिति), बलदेव (एक्स सरपंच बधोली),जयमल राना (बड़ा खुड्डा), मुकेश शर्मा, राजन बत्रा (पिलखनी),मनीष राणा, गुरुदेव सिंह, अशोक बूंदी, आशीष टक्कर, अशोक बरतिया , वरिंदर दीक्षित, एसके गुप्ता, सतपाल मलिक, अवतार सिंह तुरका, देव राज (एक्स एम. सी), अधिवक्ता पंकज, विक्की चौहान, बाबूराम पंवार, ललित अरोड़ा, राज रानी, खुशबीर वालिया, मिथुन वर्मा, वरिंदर कौर, सतीश कनोजिया, गुलशन शर्मा, राजपाल शर्मा, रणजीत कौर, सतीश सैनी, रामदास रांझा, विपिन गर्ग, जगदीश कुमार, नरिंदर सिंह, राजबीर सिंह, बलविंदर सिंह भी मौजूद रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें