अंबाला। सरकारी आदेशों की अनुपालना में नगर निगम अंबाला शहर की टीम द्वारा अंबाला शहर क्षे ा में मास्क न पहनने के कारण चालान करने के लिए टीम को हिदायत दी गई कि यदि कोई व्यक्ति बिना मास्क के पाया जाता है तो उसका मौके पर ही चालान काटा जाएगा। इन्हीं आदेशों के तहत नगर निगम अंबाला शहर जगाधरी गेट, मानव चौक, जलबेड़ा रोड़, रेलवे रोड़, शुकलकुंड रोड़, अग्रसेन चौक, हिसार रोड़ अंबाला शहर के पास मास्क न पहनने के कारण कुल 20 चालान काटे गए और जन साधारण को समझाया गया कि वे मास्क पहनकर रखें, सामाजिक दूरी बनाकर रखें, अपने हाथों को बार-बार धोते रहें तथा सैनीटाईज भी करते रहें। नगर निगम द्वारा इसके तहत मुनियादी भी करवाई जा रही है कि कोई भी व्यक्ति बिना मास्क के न रहे और आदेशों की अनुपालना करे अन्यथा उचित कार्रवाई की जाएगी।
- Home
- / Ambala, Main Story, Trending Story