बैल गाड़ी क्यों सवार होकर अंबाला डीसी आफिस पहुंचे कांग्रेस, सरकार के खिलाफ की जमकर नारेबाजी

अंबाला डीसी आफिस

अंबाला (विनय भोला)। लगातार बढ़ रही तेल की कीमतों को लेकर अंबाला जिला में कांग्रेस ने जमकर प्रदर्शन किया और अंबाला डीसी आफिस पहुंचकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। जिला कांग्रेस अंबाला बैल गाड़ियों पर सवार होकर तेल डीजल के बढ़ते दामों के रोष स्वरूप धरना स्थल पर पहुंचे। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देशनुसार पुरे भारत देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में अप्रत्याशित वृद्धि पर धरने का एलान और सोशल मीडिया विभाग के द्वारा एक राष्ट्रव्यापी “स्पीक-अप आॅन पेट्रोलियम प्राइसेस” अभियान आयोजित करने का फैसला किया गया।

गलवान घाटी में शहीए हुए सैनिकों की शहादत को अंबाला कांग्रेस ने किया सलाम

हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्षा कुमारी सेलजा के नेतृत्व में प्रदेश के प्रत्येक जिले में कांग्रेसजनों ने इस अभियान के द्वारा पेट्रोल और डीजल की कीमतों में वृद्धि का कड़ा विरोध दर्ज किया। कुमारी सैलजा के राजनितिक सचिव रामकिशन गुज्जर, पूर्व संसदीय सचिव ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में वृद्धि का पुरजोर विरोध करते हुए कहा कि देश मे लॉकडाउन के पिछले तीन महीनों में उत्पाद शुल्क में भी वृद्धि हुई है, और देश के नागरिकों के लिए पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बार-बार वृद्धि करना एक व्यापक आघात और चिंता का विषय है।

अंबाला डीसी आफिस वहीं अंबाला कैंट से कांग्रेस प्रत्याशी रही एवं महिला कांग्रेस की अध्यक्ष वेणु अग्रवाल ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा लोगों पर इस जबरन बढ़ोत्तरी को ऐसे समय में लागू किया गया है जब उन्हें कोविड-19 जैसी महामारी के कारण अभूतपूर्व आर्थिक चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। केंद्र सरकार द्वारा ऐसे समय में मुनाफाखोरी की जा रही है। ऐसे समय में जब अंतरराष्ट्रीय बाजार मे कच्चे तेल की कीमत दशकों में सबसे कम है। वहीं पूर्व विधायक जसबीर मलौर ने भी चिंता जताई और कहा कि सरकार लगातार जन विरोधी फैसले ले रही है और देश की जनता परेशान है। इस महामारी में जनता को सरकार से राहत की उम्मीद होती, लेकिन यह सरकार जनता की जेब काटने में लगी है।

प्रदेश कोषाध्यक्ष रोहित जैन ने सरकार की नियत पर उठाए सवाल

रोहित जैन, कोषाध्यक्ष, हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों पर रोष प्रकट करते हुए कहा कि तीन माह पहले लॉकडाऊन लगाए जाने के बाद पेट्रोल व डीजल पर उत्पाद शुल्क को बार-बार बढ़ाकर तो मुनाफाखोरी और जबरन वसूली की सभी हदें पार कर दी गईं। नतीजन करोड़ों लोग बेरोजगार हुए घूम रहे हैं, जीडीपी धराशायी हुई पड़ी है, मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर समेत तमाम सेक्टरों में नौकरियां जा रही हैं, पत्रकारों तक की नौकरियां छीनी जा रही हैं। किसान पहले ही आर्थिक तंगी व कर्ज में डूबा पड़ा है। डीजल व पेट्रोल के बढे दामों का असर किसानों की जेब पर पड़ा है।

प्रदर्शन के दौरान यह लोग रहे मौजूद

इस मौके पर राम कृष्ण गुज्जर पूर्व संसदीय सचिव ,वरूण मुलाना, विधायक रोहित जैन कोषाध्यक्ष हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी, जसबीर मलौर, महिला कांग्रेस अध्यक्ष रश्मि शर्मा, वेणु अग्रवाल, राज रानी, बलविन्द्र पूनिया, तरूण चुघ जिला कोडीनेटर, परमिंदर परी, रिंकू पूनिया,हीरा लाल यादव, दविंदर वर्मा, हरिन्द्र शर्मा राजू पूर्व उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी, हरीश सासन, बरिंद्र दीक्षित, धर्मपाल चड्ढा, पवन अग्रवाल, राजेश मेहता, गुरदेव, लाल सलीम अहमद, गुलशन शर्मा, करण राणा, राज मोहन राणा, जगबीर राणा, बिट्टू, देवेंद्र बजाज नरेंद्र पाली, सरपंच, मुनीष राणा, गुरविंदर सिंह बेर खेड़ी, पवन धीमान, राजवीर राणा, मुल्क राज, डा.सुरेश धीमान, सतीश धनाना, धर्मपाल फिरोजपुर, नरेंदर शर्मा, नसीब पूर्व सरपंच ,गुरमेल पैंजेटों, राजकुमार गुप्ता, प्रीतपाल अंटाल, वरूण शर्मा, राहुल अग्रवाल, मनप्रीत सिंह, देवराज, ईशू गोयल, अशोक बरतिया, सोनू राणा, मिथुन वर्मा, सुरजीत पंजोखरा, अर्जुन धीमान, सतपाल मलिक, विजय धीमान, कपिल शर्मा आदि सभी कांग्रेसी मौजूद रहे।

Ambala News: पेट्रोल डीजल की कीमतों में भारी वृद्धि के विरोध में हरियाणा डैमोक्रटिक फ्रंट की चित्रा सरवारा ने राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन

Leave a Comment

और पढ़ें