अंबाला कवरेज @ निखिल सोबती। वार्ड नंबर 18 में नगर निगम की बेशकीमती जमीन पर कब्जा करके बैठे व्यक्ति से सरकारी जमीन को छुड़वाने के बाद पार्षद सरदुल सिंह को लगातार कब्जाधारी लोगों द्वारा धमकियां मिल रही हैं। लोगों की शिकायत मिलने के बाद पार्षद सरदुल द्वारा की गई कार्रवाई को लेकर अब लोगों का समर्थन उसे मिलने लगा है। अंबाला शहर के वार्ड नंबर 18 से हरियाणा जनचेतना पार्टी (वी) के पार्षद सरदुल सिंह के पक्ष में अब वार्ड के लोग उतर आए हैं। इसी कड़ी में दुर्गा नगर व नसीरपुर के लोगों ने कम्यूनिटी सेंटर में बैठक कर पार्षद सरदुल सिंह द्वारा अवैध कब्जा करने वाले के खिलाफ की गई कार्रवाई पर पार्षद की जमकर तारीफ की। लोगों ने कहा कि पिछले 10 सालों में केवल सरकारी जमीन पर कब्जे हुए हैं, लेकिन पहली बार सरदुल द्वारा किसी कब्जाधारी पर कार्रवाही करवाई गई, जोकि तारीफ के काबिल है।
अंबाला शहर नसीरपुर स्थित कम्यूनिटी सेंटर में दुर्गानगर व नसीरपुर के लोग एकत्रित हुए और आपसी में बैठक की। इस दौरान गुरुद्वारा प्रधान सुखविंद्र सिंह, काला नागपाल, जोगिंद्र पाल, पूर्व सरपंच जसवंत, कृष्ण लाल, सोहन पाल, जीती, अजैब सिंह, हजारा सिंह, ललित कालड़ा, रवि उपप्रधान रविदास मंदिर नसीरपुर, गुरजंट सिंह अंटाल, पूर्व पंच दुर्गानगर बलबीर सिंह, प्रबजोत, गोल्डी सचदेवा, हरभजन सिंह सहित कई लोग मौजूद रहे। आपसी मीटिंग में लोगों ने कहा कि जो काम युवा पार्षद सरदुल सिंह ने किया है वह काम पिछले 10 सालों में कोई पार्षद नहीं कर पाया। उन्होंने कहा कि पिछले 10 सालों में दुर्गा नगर व नसीरपुर में सरकारी जमीन पर केवल कब्जे हुए हैं, लेकिन युवा पार्षद सरदुल सिंह पहले पार्षद हैं, जिन्होंने अवैध अतिक्रमण करने वाले हंसराज पर कार्रवाई करवाई है। जोकि तारीफ के काबिल है। इस दौरान लोगों ने पुलिस की कार्रप्रणाली पर भी सवाल उठाए, जिसमें 22 जून को सरदुल सिंह की ओर से शिकायत दे दिए जाने के बाद भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। लोगों ने कहा कि बड़े शर्म की बात है कि सरकारी जमीन से कब्जा छुड़वाने वाले पार्षद को धमकाया जाता है और पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती। लोगों ने कहा कि यदि भविष्य में सरदुल को कहीं पर भी जाने के लिए जरूरत पड़ती है तो वह हमेशा साथ रहेंगे।