Ambala News Today: ओलंपिक के सेमीफाइनल में पहुंची महिला हॉकी टीम, कप्तान रानी रामपाल का परिवार बोला जीतकर लाएगी गोल्ड

अंबाला कवरेज अंबाला  भारत की महिला हॉकी टीम के सेमीफाइनल में पहुंच जाने के बाद देशभर में खुशी का माहौल है तो वहीं टीम की कप्तान रानी रामपाल के परिवार को विश्वास है कि गोल्ड टीम लेकर आएगी और देश का नाम विश्व में रोशन करेगी। अंबाला कवरेज से विशेष बातचीत में रानी रामपाल के पिता रामपाल ने कहा कि बेटियों को बोझ समझने वाले लोगों को मेरी बेटी ने एक मैसेज दिया है बेटियों को मौका मिला तो वह भी परिवार का नाम रोशन करने में दिन रात एक कर देगी। फिलहाल भारतीय महिला हॉकी टीम की कामयाबी को लेकर रानी रामपाल का परिवार उत्साहित है।
अंबाला कवरेज से बातचीत करते हुए रानी रामपाल के पिता रामपाल ने बताया कि पांचवी क्लास में थी जब उसने हॉकी अंबाला कवरेज खेलने की इच्छा जाहिर की। उन्होंने कहा कि मैं अनपढ़ था और हॉकी के बारे में कुछ भी नहीं जानता था। शाहबाद में कोच बलदेव ने बेटियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए ट्रेनिंग शुरू की हुई थी और मेरी बेटी भी पहली बार खेल मैदान पर हॉकी के साथ उतरी थी। उन्होंने बताया कि रानी शरीर से कमजोर थी और यही कारण रहा कि एक बार कोच बलदेव ने उन्हें ट्रेनिंग देने से इनकार भी कर दिया था। लेकिन रानी के बुलंद हौसले और जीत के आगे हम झुके और उसे 7 दिन के ट्रायल के लिए भेजा गया। जिसके बाद रानी ने फिर कभी मुड़कर नहीं देखा। वहीं हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने भी ट्वीट कर महिला हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल को बधाई दी और उनसे फोन पर बात की।Ambala News Today: ओलंपिक के सेमीफाइनल में पहुंची महिला हॉकी टीम, कप्तान रानी रामपाल का परिवार बोला जीतकर लाएगी गोल्ड

Ambala today news: पढिए खबर. डीसी विक्रम सिह ने क्यूं कहा 10वीं व 12वीं में ही अपने लक्ष्य को निर्धारित कर लें कि उन्हें जीवन में आगे बढऩे के लिए क्या तैयारी करनी है

अनिल विज ने कहा कि यह देश के लिए गौरव की बात है और हमें उम्मीद है कि इस बार महिला हॉकी टीम ओलंपिक में गोल्ड लेकर आएगी। रानी के पिता ने कहा कि इस पुरुष प्रधान देश में बेटियों के लिए आगे बढ़ना आसान नहीं था और मेरी बेटी को भी कुछ इसी तरह की चुनौतियों से गुजरना पड़ा। जब मेरी बेटी रानी हॉकी की कोचिंग के लिए जाती थी तो समाज के लोगों के साथ साथ रिश्तेदारों ने भी विरोध किया। किसी को उसके पहनावे पर तो कोई बेटी के खेलने पर सवाल खड़े कर रहा था। लेकिन बेटी की जिद के आगे हमें झुकना पड़ा और बेटी ने हॉकी की ट्रेनिंग पूरी की। आज इस समय रानी पर और भी ज्यादा गर्व हो जाता है जब विरोध करने वाले लोग आज अपनी बेटियों को रानी की मिसाल देते हैं। उन्होंने कहा कि जीत हार तो खेल में चलती रहती है लेकिन जिस विश्वास और बुलंद हौसलों के साथ रानी खेलने गई है उन्हें विश्वास है इस बार महिला हॉकी टीम गोल्ड जीतकर वापस लौटेगी।Ambala News Today: ओलंपिक के सेमीफाइनल में पहुंची महिला हॉकी टीम, कप्तान रानी रामपाल का परिवार बोला जीतकर लाएगी गोल्ड

ambala today news ग्रामीण पृष्ठ भूमि में स्थित राजकीय महाविद्यालय नारायणगढ़ अपने प्रारम्भ काल से ही विद्यार्थीयों में जगा रहा है शिक्षा की अलख

Leave a Comment

और पढ़ें