विनोद शर्मा का एलान, जिला परिषद के चुनाव में उतारेंगे उम्मीदवार, पढ़िए किसके नामों पर हुई चर्चा!

अंबाला कवरेज @ निखिल सोबती। हरियाणा जनचेतना पार्टी (वी) के अध्यक्ष एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा ने अपने निवास पर कार्यकतार्ओं व पदाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक के दौरान भविष्य में होने वाले जिला परिषद व ब्लॉक समिति के साथ साथ सरपंच के चुनावों को लेकर विचार विर्मश किया। समर्थकों के साथ बातचीत के बाद विनोद शर्मा ने साफ कर दिया कि पार्टी जिला परिषद व ब्लॉक समिति के चुनाव लड़ेगी और अपने उम्मीदवारों को मैदान में उतारेगी। इस अवसर पर हरियाणा जनचेतना पार्टी (वी) से अंबाला की मेयर शक्तिरानी शर्मा विशेषतौर पर मौजूद रही। वहीं सर्वसम्मति से यह भी फैसला लिया गया कि सरपंच के चुनाव कार्यकर्ता अपने स्तर पर लड़ेंगे और उन्हें पूरी स्पोर्ट की जाएगी।

ambala today news आप भी पढ़कर हो जाएंगे हैरान: पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा कि किस बात पर अंबाला के लोगों ने कही यह बात

कार्यकतार्ओं और समर्थकों से बातचीत करते हुए हरियाणा जनचेतना पार्टी (वी) के अध्यक्ष एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा की अध्यक्षता में हुई मीटिंग में सभी ने सर्वसम्मति से फैसला लिया कि जिला परिषद व ब्लाक समिति के चुनाव से पहले कमेटी का गठन किया जाए। जिसमें विनोद शर्मा दो कमेटियां बनाने की बात रहीं। इस कमेटियों में किसको मैंबर रखा जाए, किसको किस वार्ड से चुनाव लड़वाना है और कौन उम्मीदवार होना चाहिए। विनोद शर्मा ने कहा कि अंबाला शहर विधानसभा क्षेत्र में 3 जिला परिषद की सीट हैं और उसके कमेटी नामों पर चर्चा करेंंगी, किस कार्यकर्ता को कहां से चुनाव लड़वाया जाए। वहीं इसी तरह एक अन्य कमेटी जिला के अन्य परिषद व ब्लॉक समिति के चुनाव को लेकर चर्चा करेगी। इस कमेटी का दायित्व होगा कि वह निर्धारित करेगी, अंबाला शहर की तीन सीटों को छोड़कर अन्य जिला परिषद व ब्लॉक समिति की सीटों पर किसको उतारा जाए या फिर किस नेता का समर्थन किया जाए। जिसपर सभी पदाधिकारियों ने सहमति जताई। वहीं विनोद शर्मा के दिशा निर्देंश पर दोनों कमेटियां अपने स्तर पर बनाने का आश्वासन दिया है।

AMBALA COVERAGE NEWS : पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा ने ऐसा क्या किया काम, फिर हर किसी की जुर्बान पर है उनका नाम, पढ़िए

इस अवसर पर मदन मोहन घेल, कुलदीप सिंह, बलजिंद्र सिंह बलाना, गुरदीप सिंह नकटपुर, जगविंद्र सिंह गोबिंदगढ़, जसविंद्र सिंह खासपुरा, कुलदीप कुर्बानपुर, गुरमीत सरपंच भुडगपुर, जसबीर सिंह पूर्व सरपंच सकराओ, कुलदीप सिंह डंगडेहरी, पूर्व सरंपच अमरीक मुजफरा, सुखचैन सिंह सुखी बलाना, सुरेंद्र शर्मा भानोखेड़ी पूर्व सरपंच, अहमा से पूर्व सरपंच दर्शन सिंह, पूर्व सरपंच गुरमीत सिंह भुडंगपुर, बहादुर सिंह पूर्व सरपंच दुरखड़ा, धर्म सिंह आनंदपुर जलबेड़ा, सुरेश चंद पूर्व सरपंच, बंसीलाल व राम सिंह तंदवाल, काठगढ़ से वेद प्रकाश, नरमैल सिंह खैरा, लदाना से सुरेश शर्मा, लखनौर साहिब से जरनैल सिंह पूर्व सरपंच, लौंटा से कुलदीप सिंह, मस्तपुर से बलजिंद्र सिंह पूर्व सरपंच, अशोक शर्मा, घनश्याम शर्मा, मटेहड़ी से नीतिन सचदेवा, डॉ. ईश्वर चंद, मटेहड़ी जट्टा से सुरजा सिंह नंबरदार, मेहला से राजेश शर्मा, मियामाजरा से करतार सिंह, मजफरा से अमरीक सिंह, नडियाली से बलबीर सिंह, रवालो से रविंद्र सिंह नंबरदार, लखनौर साहिब पूर्व सरपंच जरनैल सिंह, रुपोमाजरा से बलजीत सिंह सरपंच, सारंगपुर से दिलबाग सिंह, सुल्लर से जसमीत सिंह टोनी, उदयपुर से गोल्डी नागपाल, पार्षद सरदुल सिंह, विशाल राणा, बीएस साहनी, अनिल भाटिया, सिद्धार्थ गुलाटी, बलजिंद्र शर्मा, हीरा कश्यप, कुलदीप शर्मा सौंटा, नरेश सहगल पीए विनोद शर्मा, उमेश भार्गव पीए शक्तिरानी शर्मा सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।

AMBALA TODAY NEWS : शक्तिरानी शर्मा के मेयर बनने के बाद फिर मजबूत विनोद शर्मा, भाजपा व एचडीएफ भी तैयारियों में जुटी

Leave a Comment

और पढ़ें