Ambala Coverage News: डीपीसी सुधीर कालड़ा के प्रयासों का असर, कोरोना में छूट गई थी 752 बच्चों की एजुकेशन, प्रशिक्षण केंद्र में पहुंचे 514 बच्चे

अंबाला कवरेज (निखिल सोबती)। जिला अंबाला को शिक्षा के क्षेत्र में सक्षम बनाने के उद्देश्य से 752 आॅउट आॅफ स्कूल बच्चों के लिए चिह्नित सभी 34 विशेष प्रशिक्षण केंद्रों पर इन बच्चों के प्रशिक्षण का शुभारंभ हो गया। डीपीसी, समग्र शिक्षा, सुधीर कालड़ा के निर्देश पर सभी प्रशिक्षण केंद्रों पर इन बच्चों का तिलक, फूलमालाओं और फल देकर स्वागत किया गया। प्रशिक्षण केंद्रों से प्राप्त रिपोर्टनुसार प्रशिक्षण के पहले दिन आज 752 बच्चों में से 514 बच्चे प्रशिक्षण केंद्रों पर पहुंचे। अधिकतर बच्चे अपने माता पिता के साथ प्रशिक्षण केंद्रों पर पहुंचे। अभिभावकों में महिलाओं की अधिसंख्या इस बात की ओर इशारा कर गई कि बच्चों की शिक्षा और भविष्य की चिंता माताओं को पिता से ज्यादा होती है।

सीबीएससी बोर्ड को लेकर बड़ी खबर : स्टूडेंट्स पढ़ रहे सी बी एस सी का सिलेबस, आठवीं के बच्चों को हरियाणा शिक्षा बोर्ड के सलेबस का देना होगा एग्जाम |

आॅउट आॅफ स्कूल बच्चों के लिए विशेष रूप से स्थापित 34 प्रशिक्षण केंद्रों के शुभारंभ के इस अवसर पर डीपीसी, समग्र शिक्षा, अंबाला सुधीर कालड़ा स्वयं शहजादपुर ब्लॉक के पतरेहड़ी व अंबाला-2 ब्लॉक के सेक्टर-9 स्थित प्रशिक्षण केंद्रों पर पहुंचे और वहां मौजूद आॅउट आॅफ स्कूल बच्चों को न केवल तिलक लगाकर और फूलमालाएं पहनाकर आशीर्वाद दिया, बल्कि उनके अभिभावकों से बातचीत कर बच्चों को प्रतिदिन प्रशिक्षण केंद्र पर भेजने का प्रण भी लिया। पतरेहड़ी प्रशिक्षण केंद्र पर तो डीपीसी द्वारा बच्चों का इतना भव्य स्वागत होता देख कुछ अभिभावक इतने भाव विभोर हो गए कि खुशी में उन्होंने अपने बच्चों को गले लगा लिया। डीपीसी ने जब उनसे पूछा कि आज जब आपके बच्चों की शिक्षा शुरू हो रही है तो कैसा लग रहा है, तो अरमान पोल्ट्री फार्म पर मजदूरी का कार्य करने वाली कंचन, ममता, सरिता और सीता तपाक से बोलीं, “सर, बहुत अच्छा लग रहा है, बहुत खुशी हो रही है। लगता है अब बच्चों का भविष्य बन जाएगा।”

ambala today news खेल, शिक्षा, स्वास्थ्य, उद्योग और बुनियादी सुविधाओं में  हरियाणा आज देश के सबसे अग्रणी राज्यों में शामिल

तत्पश्चात डीपीसी ब्लॉक अम्बाला-2 के सेक्टर-9 के प्राइमरी स्कूल में स्थापित 3 प्रशिक्षण केंद्रों में पहुंचे, जहां अधिकतर आॅउट आॅफ स्कूल बच्चे उपस्थित थे और शिक्षा स्वयंसेवकों द्वारा उनकी कक्षाएं सुचारू रूप से ली जाती पाई गईं। डीपीसी ने यहां अभिभावकों और शिक्षा स्वयंसेवकों को बताया कि उपायुक्त विक्रम सिंह एवं अतिरिक्त उपायुक्त सचिन गुप्ता आॅउट आॅफ स्कूल बच्चों की शिक्षा के प्रति बहुत संजीदा हैं और वे चाहते हैं कि सर्वे में मिले सभी आॅउट आॅफ स्कूल बच्चों का प्रशिक्षण सुनिश्चित किया जाना चाहिए।

ambala today news कोविड-19 के संक्रमण से स्वयं को सुरक्षित रखने के लिए बुनियादी सुरक्षात्मक उपायों का सभी लोग पालन करें:शिक्षा मंत्री कंवर पाल

Leave a Comment

और पढ़ें