Ambala Coverage News: दो बिल्डिंगों में बंट गया अंबाला शहर नगर निगम कार्यालय, हाउस की बिना परमिशन के शिफ्ट हुई इंजीनियरिंग ब्रांच

अंबाला कवरेज (निखिल सोबती)। अंबाला शहर नगर निगम में लोगों की परेशानियां कम होने का नाम नहीं ले रही। कभी एनडीसी को कभी किसी अन्य मामले को लेकर अंबाला नगर निगम से हमेशा लोगों को शिकायत रहती है, लेकिन अंबाला की मेयर शक्तिरानी शर्मा लगातार लोगों की परेशानियों को कम करने का प्रयास कर रही है, लेकिन शुक्रवार को एक बार फिर अधिकारियों ने आम जनता को परेशान करने के लिए अंबाला शहर नगर निगम कार्यालय को दो बिल्डिंगों में बांट दिया है। जिसके कारण आने वाले दिनों में अपना काम करवाने आने वाले लोगों को इधर उधर चक्कर काटने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। सबसे बड़ी बात यह है कि निगम अधिकारियों ने ब्रांचों को शिफ्ट करने से पहले किसी तरह की हाउस में कोई बात नहीं रखी और न ही इस मामले में कोई चर्चा की।

अंबाला नगर निगम: पिछले तीन सालों में नगर निगम में हुए भ्रष्टाचार की लंबी लिस्ट, एनडीसी भ्रष्टाचार के बढ़ावे का नया तरीका

जुटाए तथ्यों की बात करें तो नगर निगम के अधिकारियों ने शुक्रवार शाम को अंबाला शहर जगाधरी गेट पर बने निगम आफिस से इंजीनियरिंग ब्रांच को सेक्टर-1 स्थित कम्यूनिटी सेंटर में शिफ्ट कर दिया। इस दौरान निगम अधिकारियों ने वहां पर रिकॉर्ड भी भेज दिया है। इस कार्यालय को शिफ्ट किए जाने के बाद दोनों एक्सईएन, दोनों एमई ब्रांचों के साथ साथ स्ट्रीट लाईट ब्रांच भी सेक्टर-1 में शिफ्ट करने की तैयारी है। इसको लेकर ब्रांचों का काफी सामान शिफ्ट कर दिया गया है और अन्य सामान व रिकॉर्ड आने वाले दिनों में शिफ़ट कर दिया जाएगा। चर्चाओं की बात करें तो इसे शिफ्ट करने से पहले किसी तरह हाउस में पास नहीं करवाया गया और न ही पार्षदों के साथ साथ मेयर शक्तिरानी शर्मा से किसी तरह का विचार विर्मश किया गया। यह तो तय है कि इन ब्रांचों के शिफ्ट होने के बाद लोगों को कभी नगर निगम तो कभी सेक्टर-1 चक्कर काटने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। वहीं बताते है कि नगर निगम के अधिकारी को काफी समय से इसे शिफ्ट करने की तैयारी में थे, लेकिन अंबाला की मेयर शक्तिरानी शर्मा ने जनहित को देखते हुए इसे शिफ्ट नहीं होने दिया था, लेकिन अब अधिकारियों ने शुक्रवार को इसे शिफ्ट करना शुरू कर दिया, अब देखना यह होगा कि आखिर आने वाले दिनों में लोगों को कैसी परेशानियां झेलनी पड़ेगी।

जिला यमुनानगर के 32 क्षेत्र हुए कंटैनमैंट जोन मुक्त-उपायुक्त मुकुल कुमार 

Leave a Comment

और पढ़ें