ambala today news: पढ़िए खबर: एबीसी -2 सीनीयर्स बैडमिंटन चैंपियनशिप का आगाज‌ 1 अक्टूबर से प्रविष्टियों की अंतिम तिथि 28 सितंबर

अंबाला कवरेज @ अंबाला। अम्बाला शहर के सैक्टर 10 के राजीव गांधी खेल परिसर में 1 अक्टूबर से 3 अक्टूबर तक सीनीयर‌ बैडमिंटन चैंपियनशिप एबीसी -2 सीनीयर होने जा रही है जिसका आयोजन यहां के वरिष्ठ खिलाड़ियों द्वारा अम्बाला के बैडमिंटन व खिलाड़ियों ‌के उत्थान हेतु किया जा रहा है। इससे पूर्व भी संस्था द्वारा 2019 में सब जूनियर व जूनियर प्रतियोगिता का आयोजन किया जा चुका है जिसमें सभी विजेताओं व उपविजेताओं को स्मृति चिन्ह के साथ नकद पुरस्कार भी दिए गए थे। महामारी के चलते कुछ विराम देना पड़ा व‌ फिर से‌ इस एबीसी -2 से‌ शुरूआत करते हुए निरंतर प्रतियोगिताओं का आयोजन शुरू कर दिया गया है। इस‌में पुरूषों व महिलाओं की ओपन कैटेगरी‌ (18-35), 35+,45+,55+ व दो कैटेगरी के मिक्स डबल्स [<35 & >35] की प्रतियोगिताएं करवाई जाएंगी । हर वर्ग में 4 टीमें होने पर ही उस वर्ग की प्रतियोगिताएं होंगी व इन‌ घोषित वर्ग के अतिरिक्त 65+ या किसी अन्य वर्ग‌ में 4 या‌ अधिक प्रविष्टियां आएंगी तो उनके भी मैच‌ करवाएं जाएंगे। शटल्स फैदर‌ की रहेंगी। ambala today news: पढ़िए खबर: एबीसी -2 सीनीयर्स बैडमिंटन चैंपियनशिप का आगाज‌ 1 अक्टूबर से प्रविष्टियों की अंतिम तिथि 28 सितंबर

ambala today news: पढ़िए खबर:दुनिया खूबसूरत चीजों से भरी है, लेकिन उस खूबसूरती का लाभ तभी ले पाएंगे जब आपको खुशी की समझ हो: पायल

इस प्रतियोगिता में अम्बाला के‌ साथ नजदीकी जिलों व क्षेत्रों से भी खिलाड़ी भाग ले‌ सकते‌ हैं। प्रविष्टियों की‌ अंतिम तिथि 28 अक्टूबर कर दी गई है व इसके लिए 9813024123, 8814812121, 9896233100, 9896336238 नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं। प्रथम व द्वितीय स्थान के साथ साथ सभी प्रतिभागियों को भी भागीदारी के प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह दिए जाएंगे। अध्यक्ष राकेश मक्कड़ ने बताया कि प्रतियोगिता की शुरुआत 1 तारीख को सांय 5 बजे स्टेडियम में योगा,हाकी, फुटबॉल एवं स्वीमिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं माननीय गृह मंत्री के बड़े भाई ‌राजिन्दर विज करेंगे । संस्था के चेयरमैन एडवोकेट संदीप सचदेवा ने बताया कि इस प्रतियोगिता के विजेताओं को 3 अक्टूबर को शहर के विधायक असीम गोयल स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित करेंगे। खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने‌ में संस्था को शहरवासियों का भी स्पांसरशिपस के‌ रूप में सहयोग मिलता था रहा है जिनमें मुख्यतया समाजसेवी संस्था “आई के जे‌ केयर फाउंडेशन” से ट्रस्टी राधिका चीमा द्वारा सभी स्मृति चिन्ह, “ज्योति क्लाथ हाऊस नन्यौला वाले” से अतुल बंसल व परिवार व  “लैवी टी” से मन्थन गर्ग द्वारा नकद‌ सहयोग  आदि‌ शामिल हैं। संस्था के संरक्षक रजिन्दर नाथ व हरिन्दर गुलाटी ने‌ कार्यकारिणी द्वारा किए जा रहे कार्य की सराहना करते हुए हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया है।  इस‌ घोषणा बैठक में सचिव विक्रम आनंद, कोषाध्यक्ष विवेक जैन, सुधीर शर्मा, सुनील जैन,अमन‌ जैन, उपाध्यक्ष सुनील शर्मा, डॉ सौरभ गुप्ता, डॉ अश्विनी भारद्वाज, विशाल गुप्ता,अतुल बंसल, शुभम मल्होत्रा सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे ।ambala today news: पढ़िए खबर: एबीसी -2 सीनीयर्स बैडमिंटन चैंपियनशिप का आगाज‌ 1 अक्टूबर से प्रविष्टियों की अंतिम तिथि 28 सितंबर

Leave a Comment

और पढ़ें
Powered by the Tomorrow.io Weather API