अंबाला कवरेज @ अंबाला। अम्बाला शहर के सैक्टर 10 के राजीव गांधी खेल परिसर में 1 अक्टूबर से 3 अक्टूबर तक सीनीयर बैडमिंटन चैंपियनशिप एबीसी -2 सीनीयर होने जा रही है जिसका आयोजन यहां के वरिष्ठ खिलाड़ियों द्वारा अम्बाला के बैडमिंटन व खिलाड़ियों के उत्थान हेतु किया जा रहा है। इससे पूर्व भी संस्था द्वारा 2019 में सब जूनियर व जूनियर प्रतियोगिता का आयोजन किया जा चुका है जिसमें सभी विजेताओं व उपविजेताओं को स्मृति चिन्ह के साथ नकद पुरस्कार भी दिए गए थे। महामारी के चलते कुछ विराम देना पड़ा व फिर से इस एबीसी -2 से शुरूआत करते हुए निरंतर प्रतियोगिताओं का आयोजन शुरू कर दिया गया है। इसमें पुरूषों व महिलाओं की ओपन कैटेगरी (18-35), 35+,45+,55+ व दो कैटेगरी के मिक्स डबल्स [<35 & >35] की प्रतियोगिताएं करवाई जाएंगी । हर वर्ग में 4 टीमें होने पर ही उस वर्ग की प्रतियोगिताएं होंगी व इन घोषित वर्ग के अतिरिक्त 65+ या किसी अन्य वर्ग में 4 या अधिक प्रविष्टियां आएंगी तो उनके भी मैच करवाएं जाएंगे। शटल्स फैदर की रहेंगी। ambala today news: पढ़िए खबर: एबीसी -2 सीनीयर्स बैडमिंटन चैंपियनशिप का आगाज 1 अक्टूबर से प्रविष्टियों की अंतिम तिथि 28 सितंबर
- Home
- / Ambala, Haryana, Main Story, National, Trending Story
ambala today news: पढ़िए खबर: एबीसी -2 सीनीयर्स बैडमिंटन चैंपियनशिप का आगाज 1 अक्टूबर से प्रविष्टियों की अंतिम तिथि 28 सितंबर
