अंबाला सिटी। पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा के दिशा निर्देश पर लगातार अंबाला शहर की जनता को राहत पहुंचाने का काम किया जा रहा है। इसी कड़ी के तहत मंगलवार को अंबाला शहर विधानसभा क्षेत्र की कई कालोनियों में सेनिटाइजर की बोतलें वितरित की गई तो वहीं कई कालोनियों को सेनिटाइज किया गया। इस दौरान विनोद शर्मा के चंडीगढ़ पीए निशांत शर्मा मंगलवार को बर्फ वाली गली, लक्की समोसे वाली गली, कुम्हार मोहल्ला, अनिल चाट वाला चौक पर लोगों को सेनिटाइजर की बोतलें वितरित की गई। वहीं इस दौरान विनोद शर्मा समर्थक राकेश मेहता की अध्यक्षता में टीम ने रतनगढ़ कालोनी, शारदा नगर, गुरू अर्जुन पुरा, मिलापनगर, रतनगढ़ में सेनिटाइजर बांटे और रतनगढ़ में छिड़काव भी करवाया गया। इस दौरान लोगों को बताया गया कि विनोद शर्मा ने जब से लॉक डाउन हुआ है तब से लगातार लोगों को राहत पहुंचाने का प्रण किया हुआ है और इसी कड़ी के तहत अंबाला शहर विधानसभा क्षेत्र में लोगों के घर घर जाकर सेनिटाइजर की बोतलें वितरित की जा रही हैं।
- Home
- / Haryana, Main Story