ambala today news: पढ़िए खबर:अब हर वार्ड में स्थान निर्धारित कर आपत्तियां प्राप्त करने करेंगे एजेंसी कर्मी

अंबाला कवरेज @ यमुनानगर। नगर निगम की प्रत्येक प्रॉपर्टी की आईडी बनाने सर्वे पूरा करने के बाद मैसर्ज याशी कंसलटिंग सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड एजेंसी की ओर से असस्मेंट नोटिस बांटने का कार्य शुरू किया हुआ है। पहले चरण में सेक्टर 15, 17, 18 में नोटिस बांट आपत्तियां प्राप्त कर रहे हैं। इसके बाद हर वार्ड में एक स्थान निर्धारित कर एजेंसी के कर्मचारी नोटिस की आपत्तियां प्राप्त करेंगे। इसको लेकर शुक्रवार को मेयर मदन चौहान ने उप निगम आयुक्त अशोक कुमार के साथ मिलकर एजेंसी के कर्मचारियों की बैठक ली। बैठक में उन्होंने कर्मचारियों की कार्य योजना के बारे में पूछा और उनसे फीडबैक लिया। मेयर चौहान ने उन्हें हर वार्ड में एक स्थान निर्धारित कर असस्मेंट नोटिस की आपत्तियां प्राप्त करने के लिए उपलब्ध रहने के निर्देश दिए। मेयर मदन चौहान ने कहा कि डोर टू डोर सर्व के बाद अब एजेंसी द्वारा असस्मेंट नोटिस बांटे जा रहे हैं। इसमें प्रॉपर्टी मालिक का नाम, आधार व मोबाइल नंबर, प्रॉपर्टी में कितने फ्लोर हैं, रिहायशी, व्यवसायिक व औद्यो‌गिक में किस श्रेणी में है व प्रॉपर्टी संबंधित अन्य जानकारी दी गई है। इसमें दी गई जानकारी में यदि कोई त्रुटि है तो प्रॉपर्टी मालिक इसके लिए ऑनलाइन व ऑफलाइन अपनी आपत्ति दर्ज कर सकते है। आफलाइन आपत्ति दर्ज करने के लिए एजेंसी के कर्मी प्रत्येक वार्ड में एक स्थान चिन्हित कर बैठेंगे और लोगों की प्राप्त आपत्तियों को दूर करेंगे। रविवार तक सेक्टर 18 के कम्यूनिटी हॉल में एजेंसी के कर्मचारी सेक्टर 17 व 18 की आपत्तियां प्राप्त करेंगे। सोमवार से वार्ड नंबर एक में प्रॉपर्टी मालिकों की असस्मेंट नोटिस देकर उनकी आपत्तियां प्राप्त की जाएगी।

आपत्तियों के निपटान के बाद तैयार होंगे प्रॉपर्टी टैक्स बिल-

निगम की हर प्रॉपर्टी की नई आईडी बनाने के लिए मैसर्ज याशी कंसलटिंग सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड एजेंसी की ओर से सर्वे शुरू किया गया था। एजेंसी के कर्मचारियों ने डोर टू डोर जाकर प्रॉपर्टी मालिकों से उनकी प्रॉपर्टी से संबंधित जानकारी ली। इसमें प्रॉपर्टी मालिक का नाम, आधार व मोबाइल नंबर, प्रॉपर्टी में कितने फ्लोर हैं, वह रिहायशी, व्यवसायिक व औद्यो‌गिक में किस श्रेणी में है। एजेंसी द्वारा अब यह सर्वें पूरा कर लिया गया है। सर्वे में नगर निगम एरिया में कुल 178795 प्रॉपर्टी आईडी बनी हैं। एजेंसी की ओर से अब इन्हें असस्मेंट नोटिस भेजे जा रहे है। इस नोटिस में प्रॉपर्टी के मालिक का नाम, आधार व मोबाइल नंबर, प्रॉपर्टी का एरिया, कैटेगरी व अन्य कोई जानकारी गलत है तो उसे ठीक करने के लिए प्रॉपर्टी मालिक आपत्ति दर्ज कर सकता है। प्रॉपर्टी मालिक द्वारा 30 ‌‌दिन में आपत्तियां देनी होगी। एजेंसी द्वारा असेस्मेंट नोटिस की सभी आपत्तियों का निपटान करने के पश्चात प्रॉपर्टी टैक्स बिल बनाए जाएंगे।ambala today news: पढ़िए खबर:अब हर वार्ड में स्थान निर्धारित कर आपत्तियां प्राप्त करने करेंगे एजेंसी कर्मी

ambala today news: पढ़िए खबर: हर वार्ड में निगम की टीम कर रही फोगिंग, दो दिन में चार वार्डों को किया कवर

Leave a Comment

और पढ़ें