आत्मनिर्भर बनने के लिये स्वदेशी वस्तुओं के इस्तेमाल करने पर जोर दें : सहोता

आत्मनिर्भर बनने के लिये स्वदेशी वस्तुओं के इस्तेमाल करने पर जोर दें सहोता

भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा के  जिला अध्यक्ष सुरेश सहोता, महामंत्री रिंकू चोपड़ा,अमरजीत सारंगपुर(सचिव) पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस अम्बाला मे बैठ कर संगठन को जिला स्तर पर सक्रिय करने के बारे चर्चा की इस अवसर सहोता ने व्हाट्सएप के माध्य्म से जिला व मंडल स्तर तक मोर्चे के सभी पदाधिकारियों को जूम अप डाउन लोड करने के बारे में कहां ताकि करोना वायरस जैसी बीमारी की इस आपदा की घडी मे सोशल डिस्टेन्स को ध्यान मे रखते हुए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मोर्चे के सभी लोग बैठक मे हिस्सा ले सके कोविड-19 कोरोना वायरस जैसी  वैश्विक महामारी से बचाव के लिये मास्क पहनना बार बार हाथ धोने की आदत डालना आपस मे एक दुसरे से सोशल डिस्टेंस बन कर रखना को कहा इसी मे हम सब का बचाव है व हमें आत्मनिर्भर बनने के लिये स्वदेशी वस्तुओं के इस्तेमाल करने पर जोर दें 14जून से 17जून के बीच आप सभी ने अपने जिले मे जिन गरीब बस्तीयों को सेनिटाइजर,मास्क की ज़रूरत समझते हो उन सब बस्तियों में दो व्यक्तियों की टीम बनाकर उन्हें सैनिटाइजर, मास्क,उपलब्ध करवाने का काम करें इसी मे हम सब का हित व राष्ट्रीय हित है

Leave a Comment

और पढ़ें