Ambala Coverage News: गश्त कर रहे जवानों के साथ किसने की मारपीट, देखिए कौन है युवा, क्या है मामला

अंबाला कवरेज @ निखिल सोबती। अंबाला शहर से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है, जहां पर बुधवार रात को गश्त कर रहे होम गार्ड के जवानों के साथ चार युवाओं ने मारपीट की, जिसके कारण उन्हें चोट पहुंची है। हुआ यूं कि चौकी नंबर 1 के एरिया में मुलाजिम गश्त पर थे। इस दौरान घास मंडी में चार युवक शराब पी रहे थे, जब मुलाजिमों ने युवाओं को शराब पीने से रोका और घर जाने के लिए कहा तो युवकों ने मुलाजिमों के साथ मारपीट शुरू कर दी। सिटी एसएचओ रामकुमार ने बताया कि सूचना आने के बाद चोरों युवकों को पकड़ लिया गया है और कोर्ट में पेश किया जाएगा

Ambala today news: पढ़िए खबर: जशनदीप सिंह रंधावा ने संभाला अंबाला पुलिस अधीक्षक का कार्यभार, बोले  भ्रष्टाचार तथा अपराध में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बक्शा नहीं जाएगा

जुटाए तथ्यों की बात करें तो पुलिस मुलाजिमों के काफी चोट पहुंची है। बताया जाता है कि मलाजिम एक के नाक पर चोट लगी है और तो वहंी दूसरी तरफ एक अन्य गंभीर चोट पहुंची है। फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस ने सख्ती करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। कोर्ट में पेश किया जाएगा। होमगार्ड तारा चंद की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए धारा 186, 332, 34, 353, 506 और एक्साइज एक्ट के तहत चार युवाओं पर मामला दर्ज किया है। तारा चंद ने बताया कि समीर ने सुमीत के सिर पर कड़े से वार किया और नूर ने मुककों से व काकू ने लातों घुसों से मारपीट की और दोनों की वर्दी फाड़ दी। वहीं इशाक ने तारा चंद के मुंह पर मुक्का मारा और दूसरे ने लात मारते हुए उन्हें गिरा दिया। फिलहाल मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

पुलिस डीएवी पब्लिक स्कूल के 50 प्रतिशत विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर रिकॉर्ड स्थापित किया

Leave a Comment

और पढ़ें